iPhone जैसे कैमरा कंट्रोल बटन के साथ आते हैं ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
iPhone Like Camera Control Button in Android Smartphone : पारंपरिक डिजिटल कैमरों से इंस्पायर्ड यह टैक्टाइल और प्रेशर-सेंसिटिव बटन यूजर्स को फोकस, शटर स्पीड और जूम पर सटीक नियंत्रण देता है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो जाता है.
iPhone Like Camera Control Button in Android Smartphone: एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता अक्सर हार्डवेयर डिजाइन के मामले में एप्पल से प्रेरणा लेते रहे हैं, चाहे वह कोई फीचर जोड़ने की बात हो या हटाने की. लेकिन एक ऐसा हार्डवेयर फीचर जो अब तक एंड्रॉयड डिवाइसेज में व्यापक रूप से देखने को नहीं मिला है, वह है कैमरा कंट्रोल बटन. पारंपरिक डिजिटल कैमरों से प्रेरित यह टैक्टाइल और प्रेशर-सेंसिटिव बटन यूजर्स को फोकस, शटर स्पीड और जूम पर सटीक नियंत्रण देता है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो जाता है. आज हम उन्हीं एंड्रॉयड ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर नजर डालने जा रहे जो इस तरह के हार्डवेयर के साथ प्रयोग किए हैं.
क्या है camera control बटन?
कैमरा कंट्रोल बटन एक विशेष भौतिक या कैपेसिटिव बटन होता है, जिसे फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है. यह किसी सामान्य एक्शन बटन से अलग होता है, जिसे ऐप लॉन्च करने, सेटिंग टॉगल करने या शॉर्टकट ट्रिगर करने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है. यह बटन विशेष रूप से कैमरा कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया जाता है. उदाहरण के तौर पर, यह हाफ-प्रेस पर फोकस, फुल-प्रेस पर शटर रिलीज या स्वाइप-आधारित जूम नियंत्रण जैसी सुविधाएं प्रदान कर सकता है.
ये हैं वो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, जिनमें मिलता है कैमरा कंट्रोल बटन
Oppo Find X8 Pro
Oppo Find X8 Pro उन कुछ फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से एक है, जो डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन के साथ आता है. यह बटन फोन के फ्रेम पर एर्गोनॉमिक रूप से पोजिशन किया गया है और इसमें दो-स्टेप प्रेस मैकेनिज्म दिया गया है—हल्का दबाने पर फोकस लॉक होता है, जबकि गहरा प्रेस करने पर फोटो कैप्चर होती है. ओप्पो ने इसे अपने Hasselblad-ट्यून कैमरा सिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया है, जिससे यूजर्स इस बटन पर स्वाइप कर एक्सपोजर एडजस्ट कर सकते हैं या लेंस स्विच कर सकते हैं.
Nothing Phone 3a
Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन Phone 3a को लेकर एक नया टीजर सामने आया है, जिसमें डिवाइस के राइट फ्रेम पर एक नया कैमरा कंट्रोल बटन देखा गया है. लीक हुई रेंडर्स के मुताबिक, यह बटन मिनिमलिस्ट डिजाइन के साथ आएगा और हैप्टिक फीडबैक देने की संभावना है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि Nothing का सिग्नेचर Glyph Interface इस बटन के साथ इंटीग्रेट हो सकता है, जिससे फोकस लॉक या रिकॉर्डिंग स्टेटस को दर्शाने के लिए LED लाइट्स फ्लैश कर सकती हैं.
Nubia Z70 Ultra
Nubia Z70 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में एक डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है, जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास साबित होगा. यह टू-स्टेज फिजिकल शटर बटन आधा दबाने पर फोकस लॉक करता है और पूरी तरह दबाने पर फोटो कैप्चर करता है. इसके अलावा, बाईं ओर एक कस्टमाइजेबल स्लाइडर दिया गया है, जिसे कैमरा लॉन्च करने, फ्लैशलाइट ऑन/ऑफ करने, साइलेंट मोड एक्टिवेट करने या अन्य ज़रूरी फंक्शन के लिए सेट किया जा सकता है.