iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने भारत सहित इन देशों में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शुद्ध आय में इतने प्रतिशत की वृद्धि

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने भारत के साथ 24 अन्य देशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐपल की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध आय 7.8 प्रतिशत बढ़कर 21.44 अरब डॉलर हो गई. बाकी पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ते जाएं यह रिपोर्ट.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 4, 2024 10:08 PM

iPhone: आईफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि जून तिमाही में कंपनी ने भारत समेत करीब 25 देशों में रिकॉर्ड रेवेन्यू वृद्धि दर्ज की है. ऐपल की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध आय 7.8 प्रतिशत बढ़कर 21.44 अरब डॉलर हो गई. यह एक साल पहले इसी अवधि में 19.8 अरब अमेरिकी डॉलर थी. कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल शुद्ध बिक्री 4.8 प्रतिशत बढ़कर 85.77 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. यह 2023 अप्रैल-जून तिमाही में 81.79 अरब अमेरिकी डॉलर थी.

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने क्या कहा?

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा कि ऐपल ने जून तिमाही में 85.8 अरब अमेरिकी डॉलर का नया रेवेन्यू रिकॉर्ड दर्ज किया जो एक साल पहले की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है. यह हमारी उम्मीद से भी बेहतर है. हमने कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत, इंडोनेशिया, फिलिपीन और थाईलैंड सहित 24 से अधिक देशों तथा क्षेत्रों में तिमाही के दौरान रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया.

ऐपल का भारत, इंडोनेशिया, फिलिपीन और थाईलैंड से रेवेन्यू अप्रैल से जून तिमाही में एक वर्ष पूर्व की तुलना में 76 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक बढ़ गया. हालांकि समीक्षाधीन अवधि में आईफोन की बिक्री करीब एक प्रतिशत घटकर 39.29 अरब डॉलर रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 39.66 अरब डॉलर थी.

ऐपल मैक की बिक्री सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर सात अरब अमेरिकी डॉलर हो गई. यह पिछले साल अप्रैल-जून में 6.8 अरब अमेरिकी डॉलर थी. वहीं आईपैड की बिक्री 5.8 अरब अमेरिकी डॉलर से 24 प्रतिशत बढ़कर 7.16 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई.

ऐपल के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने कही ये बात

ऐपल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने कहा कि हमने अपने उभरते बाजारों में खास तौर पर मजबूत प्रदर्शन देखा, जिनमें लैटिन अमेरिका, भारत और दक्षिण एशिया में मैक के लिए जून तिमाही में रिकॉर्ड बिक्री शामिल हैं. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

भारत में iPhone की कीमतों में बड़ी कटौती, अब सिर्फ इतनी कीमत पर खरीद सकेंगे आइफोन के टॉप मॉडल्स

Apple Maps on Web: ऐपल मैप्स वेब ब्राउजर पर उपलब्ध, गूगल मैप्स के लिए बढ़ी चुनौती

iOS 18 Public Beta Update: iPhone के इन डिवाइसेस के लिए iOS 18 पब्लिक बीटा रिलीज, इस मेथड से कर सकेंगे इंस्टॉल

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version