iPhone का डेटा रहेगा सेफ, 3 दिनों में खुद ही Reboot हो जाएगा फोन, कमाल का है नया फीचर

iPhone New Features: फोन चोरी होने पर यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने के लिए नये फीचर्स जोड़े गए हैं. इस फीचर की वजह से फोन चुराने के बाद यूजर्स के डेटा तक आसानी से पहुंच नहीं पाएगा.

By Rajeev Kumar | November 26, 2024 5:10 PM

iPhone New Feature: ऐपल ने आईफोन की सिक्योरिटी के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 में नये फीचर्स जोड़े हैं. ये फीचर्स यूजर्स के डेटा को पहले से ज्यादा सुरक्षित रखेंगे. फोन चोरी होने की स्थिति में ये नये फीचर्स ज्यादा कारगर हैं. फोन चोरी होने पर यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने के लिए नये फीचर्स जोड़े गए हैं. इस फीचर की वजह से फोन चुराने के बाद यूजर्स के डेटा तक आसानी से पहुंच नहीं पाएगा.

डेटा तक पहुंच नहीं पाएगा चोर

ऐपल ने आईफोन में इसके लिए दो नये फीचर्स इन-एक्टिव रिबूट और एक बेहतर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑप्शन जोड़ा है. इस फीचर की वजह से हर तीन दिन पर आईफोन रीस्टार्ट होगा और Before First Unlock की स्थिति में पहुंच जाएगा. इस स्थिति में यूजर के डेटा तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा. इस फीचर के ऑन होने पर आईफोन का डेटा प्रोटेक्ट करने वाली एन्क्रिप्शन-की लॉक हो जाएगी. साथ ही, iPhone सभी अनऑथराइज्ड ऐक्सेस को ब्लॉक कर देगा. यह फीचर यूजर्स को सिक्योरिटी देगा.

स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑप्शन हुआ बेहतर

404 Media की रिपोर्ट के मुताबिक, बार-बार रीबूट होने की वजह से डिवाइस को अनलॉक करने में दिक्कत हुई. iPhone के लिए नये iOS 18 अपडेट में ऐपल ने बेहतर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन ऑप्शन भी जोड़ा है. पहले यह ऑप्शन सेटिंग मेन्यू में छिपा होता था, लेकिन अब यह शुरुआती सेटअप का हिस्सा होगा. अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं, तो आपके डिवाइस को कई बार अनलॉक करने के लिए PIN के साथ बायोमेट्रिक की भी जरूरत पड़ेगी.

Apple का सबसे सस्ता iPhone मचाएगा धमाल, जानिए इसमें क्या होगा खास

iPhone 17 में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही Apple, पुराना मॉडल भी होगा रिप्लेस

Next Article

Exit mobile version