iPhone पर पेगासस जैसे अटैक का खतरा! Apple ने भारत सहित 98 देशों में भेजा ALERT
iPhone Pegasus Attack Alert: 10 महीनों में यह दूसरी बार है, जब ऐपल ने इस तरह के स्पाइवेयर अटैक को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है.
iPhone Pegasus Attack Alert: ऐपल ने आइफोन यूजर्स को साइबर अटैक के खतरे की चेतावनी दी है. कंपनी ने भारत सहित 98 देशों के आईफोन यूजर्स को सावधानी बरतने के लिए कहा है, क्योंकि उनके फोन पर पेगासस जैसे स्पाइवेयर से अटैक किया जा सकता है. बीते 10 महीनों में यह दूसरी बार है, जब ऐपल ने इस तरह के स्पाइवेयर अटैक को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है. अगर किसी आईफोन पर स्पाइवेयर अटैक होता है, तो डिवाइस पर हैकर का कब्जा हो जाएगा, और यूजर को पता भी नहीं चलेगा.
आईफोन का अनधिकृत ऐक्सेस पाने की कोशिश
ऐपल ने आईफोन पर पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा जताया है. ऐपल के अनुसार, आईफोन यूजर्स को मर्सनरी स्पाइवेयर के जरिये टारगेट किया जा रहा है. इसके जरिये आईफोन को ऐक्सेस करने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर ऐपल ने भारत सहित उन 98 देशों के अपने यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है, जो मर्सनरी स्पाइवेयर अटैक के संभावित शिकार हो सकते हैं.
iPhone का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे बचाता है यह साइबर हमलों से?
Apple ID का पासवर्ड भूल गए तो टेंशन न लें, चुटकियों में ऐसे रिसेट करें
इतने महंगे स्पाइवेयर
इजराइल के एनएसओ ग्रुप के पेगासस की ही तरह यह एक स्पाइवेयर है. इसका मकसद डिवाइस का अनऑथराइज्ड ऐक्सेस हासिल करना है. मर्सनरी स्पाइवेयर के जरिये अटैकर्स कुछ खास लोगों और उनके डिवाइसेज को टारेगट करने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं. इन स्पाइवेयर अटैक्स का खर्च लाखों डॉलर होता है. इनका पता लगाना और रोकना बहुत मुश्किल काम होता है.
कुछ भारतीय यूजर्स को ऐपल ने भेजा अलर्ट
ऐपल ने हाल ही में कुछ भारतीय यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है. इसके सब्जेक्ट में लिखा है, अलर्ट – ऐपल ने आपके आईफोन पर एक टार्गेटेड मर्सनरी स्पाइवेयर अटैक का पता लगाया है. मेल में लिखा है, ऐपल ने पाया है कि आप एक मर्सनरी स्पाइवेयर अटैक का शिकार हो रहे हैं, जो आपके ऐपल आईडी xxx से जुड़े आईफोन को कहीं दूर से हैक करने की कोशिश कर रहा है. कृपया इस संदेश को गंभीरता से लीजिए.
Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट
iPhone 16 Pro का नया लुक आया सामने, डिजाइन दीवाना बना देगा आपको
Apple ने बढ़ा दी iPhone यूजर्स की टेंशन ! Warranty Policy में कर दिया खेला