iPhone यूजर्स तुरंत बंद कर दें ये तीन सेटिंग्स, नहीं तो आपका पर्सनल डेटा हो सकता है लीक

Iphone Tech Tips: आईफोन में कुछ सेटिंग्स ऐसी होती हैं, जो चुपके से थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स को आपका डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति देती हैं, जिससे वे टारगेटेड विज्ञापन दिखा सकें और विज्ञापनों के इंगेजमेंट को माप सकें. हालांकि, इन सेटिंग्स को बंद करके आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. इस लेख में तीन ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताया गया है, जिन्हें आपको तुरंत बंद कर देना चाहिए, ताकि आपका डेटा अधिक सुरक्षित रहे.

By Rajeev Kumar | January 12, 2025 12:18 AM
an image

Apple iPhone Tech Tips: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी निजी जानकारी का खजाना बन चुके हैं. ऐसे में स्मार्टफोन पर हमेशा से सवाल उठता रहा है कि कहीं फोन किसी थर्ड पार्टी ऐप को आपका फोटो और डेटा सेंड तो नहीं कर रहा. ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि ये फोन्स आपकी डेटा और प्राइवेसी का कितना ध्यान रखते हैं. यदि आप भी आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए एक अलर्ट है. ऐपल अपनी सर्विसेज को लेकर प्राइवेसी के बड़े-बड़े दावे करता है. आईफोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स हैं, जो चुपके से थर्ड पार्टी के ऐप्स और वेबसाइट्स को आपका डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति देती हैं. ये सेटिंग्स आपके आईफोन को डेटा शेयर करने देती हैं, जिससे थर्ड पार्टी आपको टारगेटेड विज्ञापन दिखा सकें और विज्ञापनों के इंगेजमेंट को माप सकें. लेकिन घबराने की बात नहीं है, आप अपने iPhone के सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करते हैं, तो काफी हद तक आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे. इसी सिलसिले में हम बताएंगे वो तीन सेटिंग्स, जो आपको तुरंत बंद कर देनी चाहिए, तो आइए जानते हैं-

आईफोन की प्राइवेसी के लिए सेटिंग्स कैसे बंद करें?

सबसे पहले अपने आईफोन में सेटिंग्स ऐप खोलें
इसके बाद स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करके Safari ऑप्शन पर टैप करें
यहां स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Advanced ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें
यहां आपको Privacy Preserving Ad Measurement ऑप्शन के पास एक टॉगल मिलेगा. इसको बंद कर दें
इस सेटिंग को बंद करने से आपका डेटा थर्ड पार्टी की वेबसाइट्स को नहीं भेजा जाएगा.
इसके बाद मेन सेटिंग्स में वापस जाएं और नीचे स्क्रॉल करके Privacy and Security पर टैप करें
यहां Tracking ऑप्शन पर टैप करें और फिर Allow Apps to Request to Track के बगल वाले टॉगल को बंद कर दें
नीचे स्क्रॉल करके सभी ऐप्स की लिस्ट देखें और हर ऐप के बगल वाले टॉगल को बंद कर दें.

Apple Intelligence से सावधान रहें

ऐपल का नया AI फीचर ऐपल इंटेलिजेंस आपके प्राइवेट डेटा को ऐक्सेस कर सकता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो अपने डेटा को ऐक्सेस करने से रोक सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

सबसे पहले अपने आईफोन सेटिंग्स ऐप खोलें और Apple Intelligence & Siri पर टैप करें
सभी ऐप्स के लिए Learn from this App , Suggest App और Suggest Notifications ऑप्शन को बंद कर दें
विशेष रूप से बैंकिंग, फाइनेंस और लोकेशन ऐप्स के लिए Learn from this App ऑप्शन को बंद कर दें
ऐपल इंटेलिजेंस आपके मैसेज, फोटो, वीडियो और कैलेंडर इवेंट्स को ऐक्सेस कर सकता है, हालांकि ऐपल दावा करता है कि आपका डेटा सुरक्षित है.

Enhanced Visual Search के ऑप्शन को जरूर करें बंद

iOS 18.1 में, Apple ने ‘एन्हांस्ड विजुअल सर्च’ फीचर पेश किया है, जो आपके फोटो में दिखने वाले स्थानों को Apple द्वारा बनाये गए ग्लोबल इंडेक्स से प्राइवेटली मैच करने की सुविधा देता है. इसके जरिये आप Photos ऐप में सर्च का उपयोग करके लैंडमार्क और पॉइंट्स ऑफ इंटरेस्ट ढूंढ सकते हैं, जिससे खास तस्वीरों को पहचानना और आसान हो जाएगा. यह फीचर Visual Look Up की तरह है, जो आपके iPhone का उपयोग कर पौधों और जानवरों की पहचान करने में मदद करता है.

Enhanced Visual Search निश्चित रूप से उपयोगी है, लेकिन इसे डिफॉल्ट रूप से सक्षम करना चिंताओं को जन्म देता है. भले ही Apple यह दावा करता है कि इसकी प्रणाली आपकी तस्वीरों को गोपनीयता से अपने डेटाबेस से मिलाती है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा डेटा भेजे जाने से पहले हमें सहमति देने का विकल्प मिले. आइए इसको बंद करने करने का तरीका बताते हैं-

सबसे पहले अपने आईफोन सेटिंग्स ऐप खोलें और नीचे स्क्रॉल करके Apps पर टैप करें
यहां स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Photos ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें
यहां आपको Enhanced Visual Search ऑप्शन के पास टिक करने वाले जगह पर जाएं और इसको बंद कर दें.

IRCTC वेबसाइट फिर हुई डाउन, जानिए अब क्या है ऑनलाइन टिकट बुकिंग का विकल्प?

PM Kisan 19th Installment eKYC: जानें ऑनलाइन अपडेट का तरीका, नहीं तो लाभुकों की लिस्ट से कट जाएगा नाम

Exit mobile version