18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024: ‘धोनी-धोनी’ की गूंज से लखनऊ में ऐपल वॉच का बज उठा अलार्म, जरूरी हेल्थ फीचर ऐसे करता है काम

IPL 2024 के LSG vs CSK मैच में महेंद्र सिंह धोनी जब लखनऊ के इकाना मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आये, तो उनकी एंट्री से ऐपल स्मार्ट वॉच पर अलर्ट आया. लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक की वाइफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी स्मार्टवॉच पर आये एक अलर्ट की फोटो शेयर की.

IPL 2024 MS Dhoni Apple Watch Alarm: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से अपना पिछला मैच हार गई, लेकिन दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने चौके-छक्के बरसा कर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झुमा दिया. महेंद्र सिंह धोनी जब बल्लेबाजी करने उतरे, तो पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों की शोर से गूंज उठा.

बहरा बना सकती है इतनी आवाज

क्विंटन डि कॉक की वाइफ के ऐपल स्मार्ट वॉच पर आये अलर्ट के मुताबिक ध्वनि 95 डेसीबल तक पहुंच गई, जो काफी खतरनाक स्तर होता है. यह शोर इतना है कि अगर कोई व्यक्ति यहां लगातार 10 मिनट तक रुक जाए, तो वह बहरा हो सकता है. क्विंटन डि कॉक की वाइफ की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

iPhone का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे बचाता है यह साइबर हमलों से?

धोनी का फिर दिखा तूफानी अंदाज

अगर आप आईपीएल का मौजूदा सीजन फॉलो कर रहे होंगे, तो आपको मालूम होगा कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपना तूफानी अंदाज दिखाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. महेंद्र सिंह धोनी ने 311.11 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 28 रन ठोक दिये. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया.

क्विंटन डि कॉक की वाइफ ने डाली इंस्टा स्टोरी

महेंद्र सिंह धोनी जब लखनऊ के इकाना मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आये, तो उनकी एंट्री से स्मार्ट वॉच पर अलर्ट भी आ गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक की वाइफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिये खुद की स्मार्ट वॉच पर आये एक अलर्ट की फोटो शेयर की है. दरअसल, जब मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई तो दर्शकों का इतना शोर मचा था कि क्विंटन डि कॉक की वाइफ के स्मार्ट वॉच पर अलर्ट आ गया.

Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट

ऐपल वॉच पर बड़े खतरे का अलर्ट

क्विंटन डि कॉक की वाइफ के स्मार्ट वॉच पर आये अलर्ट के मुताबिक ध्वनि 95 डेसीबल तक पहुंच गई, जो काफी खतरनाक है. यह शोर इतना है कि अगर कोई व्यक्ति यहां लगातार 10 मिनट तक रुक जाए तो वह बहरा हो सकता है. क्विंटन डि कॉक की वाइफ की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर बड़े जोरों से वायरल हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें