IPL अब फ्री में नहीं देखेंगे आप, JioCinema ला रहा नये प्लान्स

JioCinema ऐप पर IPL 2024 मैच प्रसारण हो रहा है. जियो सिनेमा नया ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान 25 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में डीटेल से-

By Rajeev Kumar | April 24, 2024 2:52 PM

IPL 2024 JioCinema New Plan : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा अपने यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान लाने जा रहा है. जियो सिनेमा ने इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. जब से यह चीज सोशल मीडिया में आयी है, तब से ऐसी चर्चा चल रही है कि इसमें जियो सिनेमा में यूजर्स को अब ऐड फ्री एक्सपीरिएंस भी मिलने जा रहा है. ऐसे में लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि जियो प्लैटफॉर्म पर आईपीएल देखने के लिए अब लोगों से शुल्क लिया जा सकता है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका पता तो आपको जियो सिनेमा का नया प्लन आने के बाद ही चलेगा.

आईपीएल देखने का मजा किरकिरा कर देते हैं विज्ञापन

जियो सिनेमा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आपको दिखाया जा रहा है कि लोग वीडियो के बीच-बीच में दिखाए जा रहे विज्ञापनों से परेशान हैं और ये लोग विज्ञापन देख-देखकर थक चुके हैं. ऐसे में कंपनी 25 अप्रैल को एक नया ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन ला रही है. इसमें एक फैमिली प्लान भी शामिल होगा. आपको बता दें कि आईपीएल मैचों के बीच में बहुत से विज्ञापन दिखाये जाते हैं, जो आईपीएल देखने का लोगों का मजा किरकिरा कर देते हैं.

जियो के 2 सब्सक्रिप्शन प्लान्स

जियो सिनेमा पर अभी लोग फ्री में आईपीएल देख सकते हैं, और इस पर विज्ञापन भी ठीक-ठाक आते हैं. लेकिन जैसा कि जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है, आनेवाले सब्सक्रिप्शन प्लान से जियो सिनेमा यूजर्स की यह समस्या हल हो सकती है. हालांकि अभी तक जियो ने हस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जियो सिनेमा अभी 2 प्लान ऑफर करता है. इनमें एक 999 रुपये वाला एन्युअल प्लान है. इसके अलावा, दूसरा प्लान 99 रुपये का मंथली प्लान है. देखनेवाली बात यह है कि अगर आप ये प्लान लेते भी हैं, तब पर भी यह पूरी तरह से ऐड-फ्री नहीं होता है. ऐसे में जियो सिनेमा का नया आनेवाला प्लान प्रो लेवल का हो सकता है.

Jio Cinema: मुकेश अंबानी बोले- जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच

Jio Cinema Premium Plan: एक साथ 4 डिवाइस पर देख सकेंगे कंटेंट, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च

Next Article

Exit mobile version