18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Cinema पर IPL की दर्शक संख्या में 53 प्रतिशत का उछाल

Jio Cinema : जियो सिनेमा ने आईपीएल के इस सत्र में रिकॉर्ड 35,000 करोड़ मिनट वॉच-टाइम दर्ज किया है. इस दौरान प्रति दर्शक औसत समय 75 मिनट तक पहुंच गया.

रिलायंस के स्वामित्व वाले ओटीटी मंच जियो सिनेमा पर आईपीएल टूर्नामेंट के मुकाबले देखने वाले दर्शकों की कुल संख्या 53 प्रतिशत उछलकर 2,600 करोड़ हो गई. टाटा आईपीएल मैचों के डिजिटल प्रसारण का अधिकार जियो सिनेमा के पास है. दो महीने तक चला यह टूर्नामेंट 26 मई को समाप्त हुआ है.

जियो सिनेमा ने एक बयान में कहा कि आईपीएल के इस सत्र में रिकॉर्ड 35,000 करोड़ मिनट ‘वॉच-टाइम’ दर्ज किया गया है. इस दौरान प्रति दर्शक औसत समय पिछले सत्र के 60 मिनट से बढ़कर 75 मिनट तक पहुंच गया. जियो सिनेमा ने कहा, पहले मैच में अभूतपूर्व दर्शक संख्या मिलने के बाद इसे आगे भी कायम रखते हुए लगभग 38 प्रतिशत वृद्धि हुई. सत्र का समापन लगभग 62 करोड़ दर्शक संख्या के साथ हुआ.

इस सत्र में जियो सिनेमा के पास रिकॉर्ड 28 प्रायोजक और 1,400 से ज्यादा विज्ञापनदाता थे. रिलायंस-समर्थित वायकॉम18 ने जून, 2022 में 20,500 करोड़ रुपये में आईपीएल के डिजिटल प्रसारण अधिकार हासिल किये थे.भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टेलीविजन प्रसारण अधिकार डिज्नी स्टार के पास हैं. इसका आंकड़ा अभी नहीं आया है.

जियो सिनेमा पर आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों की संख्या में कितनी वृद्धि हुई?

आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों की कुल संख्या 53 प्रतिशत बढ़कर 2,600 करोड़ हो गई।

आईपीएल के डिजिटल प्रसारण का अधिकार किसके पास है?

आईपीएल मैचों के डिजिटल प्रसारण का अधिकार जियो सिनेमा के पास है।

आईपीएल के इस सत्र में कुल ‘वॉच-टाइम’ कितना रहा?

आईपीएल के इस सत्र में रिकॉर्ड 35,000 करोड़ मिनट ‘वॉच-टाइम’ दर्ज किया गया।

प्रति दर्शक औसत देखने का समय कैसे बदला?

प्रति दर्शक औसत देखने का समय पिछले सत्र के 60 मिनट से बढ़कर 75 मिनट तक पहुंच गया।

इस सत्र में जियो सिनेमा के पास कितने प्रायोजक और विज्ञापनदाता थे?

इस सत्र में जियो सिनेमा के पास रिकॉर्ड 28 प्रायोजक और 1,400 से ज्यादा विज्ञापनदाता थे।

JioCinema ने टाटा आईपीएल 2024 के दौरान हासिल की 62 करोड़ से अधिक की रीच नये बेंचमार्क स्थापित किये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें