IRCTC Down: ठप हुई भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग वेबसाइट, महीनेभर में तीसरी बार हुआ ऐसा

IRCTC Down: कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर यह रिपोर्ट किया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट काम नहीं कर रही है, जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग और अन्य सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Rajeev Kumar | January 11, 2025 1:20 PM

IRCTC Down: आईआरसीटीसी की वेबसाइट एक बार फिर से डाउन हो गई है, जिससे रेल यात्रियों को टिकट बुकिंग और कैंसेलेशन में परेशानी हो रही है. प्लैटफॉर्म पर पहुंचने की कोशिश करने वाले यात्रियों को एक एरर मैसेज दिखा, जिसमें बताया गया कि बुकिंग और कैंसिलेशन सेवाएं अगले एक घंटे तक उपलब्ध नहीं होंगी और असुविधा के लिए खेद जताया गया है.

यूजर्स ने किया X पर रिपोर्ट

भारत में ट्रेन से यात्रा करने वाले अधिकांश लोग आईआरसीटीसी के जरिये टिकट बुक करते हैं. लेकिन हाल ही में आईआरसीटीसी के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है. यह पहली बार नहीं है, बल्कि एक महीने में तीसरी बार है जब आईआरसीटीसी की सर्विस ठप पड़ी है. कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर यह रिपोर्ट किया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट काम नहीं कर रही है, जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग और अन्य सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

एक महीने में तीसरी बार हुआ ऐसा

आईआरसीटीसी की वेबसाइट शनिवार को फिर से डाउन हो गई, जो कि एक महीने में तीसरी बार हुआ है. इस कारण यूजर्स को टिकट बुकिंग और अन्य सेवाओं में लगातार समस्याएं आ रही हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, IRCTC डाउन है, और यूजर्स टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. वेबसाइट का सर्विस डिसरप्शन न्यू ईयर से पहले भी हुआ था, जिससे यह दो सप्ताह में दूसरा मामला बन गया. एक अन्य यूजर ने कहा कि साइट डाउन होने के कारण तत्काल बुकिंग के दौरान असुविधा हो रही है, और अगर साइट फिर से चालू होने पर प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलते, तो यह धोखाधड़ी जैसा होगा, खासकर त्योहारों के दौरान.

Working Hours Debate: देश की प्रमुख टेक कंपनियों में औसतन 9 घंटे की ड्यूटी, फ्लेक्सिबल वर्किंग और वर्क-फ्रॉम-होम का भी ऑप्शन

What Is Jio 5.5G: जियो ने पेश की 5G से भी फास्ट तकनीक, मिलेगी 1Gbps की इंटरनेट स्पीड

Next Article

Exit mobile version