iTel Flip One: आईटेल ने भारत में नया कीपैड फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,499 रुपये रखी है. लाइट ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में आया यह फोन शानदार डिजाइन वाला है. इसे देशभर में रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. कंपनी इस फोन पर एक साल की वारंटी भी दे रही है.
iTel Flip One के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?
टेक्सचर्ड लेदर बैक
फ्लिप डिजाइन
2.4 इंच OVGA डिस्प्ले
ग्लास कीपैड
ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट
टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट
किंग वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
FM रेडियो
ड्यूल सिम सपोर्ट
VGA कैमरा
1200mAh की बैटरी
7 दिनों तक की बैटरी लाइफ
HMD Barbie Phone: नोकिया के फोन बनानेवाली कंपनी लायी अनोखा फोन, कीमत हैरान कर देगी
Nokia 2660 Flip : नोकिया का यह फ्लिप फोन बड़े कमाल का है, जानिए कीमत कितनी है
4000 रुपये से कम में आया नया Nokia 3210 फोन, इसपर UPI और Youtube भी चलेगा
Nokia 3210 Review: नोकिया का छोटा फोन, YouTube – UPI सपोर्ट के साथ आया, जानिए कैसा है