Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो टीवी प्लस (Jio TV+) टू इन वन ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहक अब एक ही जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) कनेक्शन से दो टीवी एक साथ चला सकते हैं.
Jio Choice Number Scheme: जियो यूजर्स चुन सकते हैं मनचाहा नंबर, तरीका बड़ा आसान
JIO ने पेश किया सबसे सस्ता 5G प्लान, यहां जानें 198 रुपये में आपके लिए और क्या है खास
JIO के दो जादुई प्लान्स गायब, अब यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, दोने होंगे इतने अधिक रुपये
जियो का नया ऑफर क्या है?
जियो टीवी प्लस ऐप 10 भाषाओं और 20 कैटेगरी में 800 डिजिटल टीवी चैनलों तक ऐक्सेस प्रदान करता है. इसके साथ ही, यूजर्स एक ही लॉगिन से 13 से अधिक पॉपुलर ओटीटी ऐप्स काे एंजॉय कर सकते हैं.
जियो टीवी प्लस ऐप की खास खूबियां क्या हैं?
स्मार्ट फिल्टर्स का उपयोग करके आसानी से चैनल खोज सकते हैं, प्लेबैक स्पीड को नियंत्रित कर सकते हैं और पहले से प्रसारित शो भी देख सकते हैं. यह सेवा सभी जियो एयर फाइबर प्लान्स पर उपलब्ध है.
वहीं, जियो फाइबर पोस्टपेड में यह 599 रुपये, 899 रुपये और इससे अधिक के प्लान्स पर उपलब्ध है. जियो फाइबर प्रीपेड में यह 999 रुपये और इससे अधिक के प्लान्स पर उपलब्ध है.
जियो टीवी ऐप पर कौन से चैनल मिलेंगे?
अपने स्मार्ट टीवी के ऐप स्टोर से जियो टीवी प्लस ऐप डाउनलोड कर आप शुरू कर सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड जियो फाइबर या जियो एयर फाइबर मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है और तुरंत विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का आनंद लेना शुरू करें.
इस ऑफर के साथ, जियो टीवी तेजी से भारत का सबसे बड़ा कंटेंट एग्रीगेटर प्लैटफार्म बनता जा रहा है, जो विभिन्न प्लैटफाॅर्म्स पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क या कनेक्शन के मनोरंजन तक सीमलेस ऐक्सेस प्रदान करता है.