Mukesh Ambani Gift: 200 दिन और 500GB डेटा वाले प्लान की बढ़ गई वैलिडिटी, जानें बेनिफिट्स
Mukesh Ambani Gift: रिलायंस जियो ने अपने 2025 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की समयसीमा बढ़ा दी है. पहले यह प्लान 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध था, लेकिन अब इसे 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है. इस एक्सटेंशन से अधिक यूजर्स इस न्यू ईयर प्लान के लाभों का फायदा उठा सकेंगे.
Mukesh Ambani Gift: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स के लिए खुशखबरी आयी है. जियो ने अपने न्यू ईयर प्लान को पूरे जनवरी महीने तक चलाने का ऐलान किया है. जियो का यह प्लान दिसंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी वैलिडिटी 11 जनवरी तक थी. जियो ने अब इसे 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया है. अब जियो यूजर्स इस प्लान को 31 जनवरी तक सब्सक्राइब करा सकते हैं.
Jio Recharge Plan 2025 : क्या है जियो का ऑफर?
Reliance Jio ने नये साल पर New Year Welcome Plan 2025 पेश किया था. पहले यह ऑफर 11 जनवरी तक ही उपलब्ध था, लेकिन अब 31 दिसंबर तक वैलिड है. अगर आप लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में हैं, तो यह एक आकर्षक ऑप्शन हो सकता है.
Jio Recharge Plan 2025 : जियो ऑफर में क्या फायदे मिलते हैं?
Reliance Jio का नये साल पर आया New Year Welcome Plan 2025 प्रीपेड प्लान 200 दिनों तक अनलिमिटेड 5G इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग के लाभ के साथ आया है. जिन यूजर्स के पास 4G कनेक्शन है, उन्हें प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलेगा, जो पूरे वैधता अवधि में कुल 500GB बन जाता है. ग्राहकों को पूरी वैधता के दौरान प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे. इस प्लान में Jio के ऐप्स जैसे JioCinema, JioCloud, और JioTV का मुफ्त ऐक्सेस भी दिया जा रहा है.
जियो के प्लान में इन सबके साथ ही, यूजर्स को पार्टनर कूपन और गिफ्ट्स के रूप में ₹2150 का फायदा भी मिलेगा. इसमें से EaseMyTrip से ट्रिप बुक करने पर ₹1500 की छूट मिलेगी. Swiggy से ₹499 से ऊपर के ऑर्डर पर ₹150 का कूपन मिलेगा. Ajio से ₹2500 से ऊपर की शॉपिंग करने पर ₹500 का डिस्काउंट कूपन मिलेगा. ये कूपन्स Android और iOS दोनों पर मौजूद MyJio ऐप से उपलब्ध होंगे.
Jio ने लॉन्च किया 1234 रुपये वाला प्लान, 336 दिनों तक डेटा और कॉलिंग का मजा
सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट