profilePicture

Jio 5G Vs Airtel: महाकुंभ में जियो की 5G स्पीड एयरटेल से बेहतर, Ookla Report ने कर दिया साफ

Jio 5G Vs Airtel: महाकुंभ 2025 में जियो की 5G स्पीड एयरटेल से बेहतर रही. ऊकला रिपोर्ट के अनुसार, जियो की औसत स्पीड 201.87 एमबीपीएस थी, जबकि एयरटेल की 165.23 एमबीपीएस.

By Rajeev Kumar | March 12, 2025 7:36 AM
an image

Jio 5G Vs Airtel Speed: महाकुंभ मेले में रिलायंस जियो ने अपने तेज 5G नेटवर्क के साथ भारती एयरटेल को पीछे छोड़ दिया. ऊकला (Ookla) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस रही, जबकि एयरटेल की स्पीड 165.23 एमबीपीएस मापी गई. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि महाकुंभ में जियो की 5G उपलब्धता एयरटेल से लगभग दोगुनी थी.

जियो की 5G स्पीड और कवरेज में बढ़त

ऊकला की रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस रही, जबकि एयरटेल की स्पीड 165.23 एमबीपीएस दर्ज की गई. इस तरह जियो की स्पीड एयरटेल से लगभग 36 एमबीपीएस अधिक रही.

5G नेटवर्क की उपलब्धता में भी जियो ने एयरटेल को पीछे छोड़ दिया. मेला ग्राउंड में जियो की 5G उपलब्धता 89.9% रही, जबकि एयरटेल की केवल 42.4%. इसका मतलब है कि जियो के यूजर्स को महाकुंभ में बेहतर कवरेज और तेज कनेक्टिविटी मिली.

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: कौन सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ता फ्री JioHotstar प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स की मौज! किफायती दाम पर पेश किए 90 दिनों वाला प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट्स

भीड़ के बावजूद स्थिर रहा 5G प्रदर्शन

महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ के बावजूद 5G नेटवर्क ने 4G की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया

जनवरी की शुरुआत में 5G डाउनलोड स्पीड 259.67 एमबीपीएस तक पहुंच गई थी

26 जनवरी को यह गिरकर 151.09 एमबीपीएस तक आ गई

मेला खत्म होने तक स्पीड फिर से बढ़कर 206.82 एमबीपीएस हो गई

रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और अन्य ऑनलाइन सेवाओं में कोई विशेष देरी नहीं हुई.

भारत में 5G की प्रतिस्पर्धा

भारत में फिलहाल केवल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ही 5G सेवाएं दे रहे हैं. महाकुंभ में जियो ने अपने व्यापक कवरेज और तेज गति के साथ एयरटेल को कड़ी टक्कर दी.

ऊकला की रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि 5G नेटवर्क की स्थिरता और गति के मामले में जियो फिलहाल एयरटेल से आगे है.

यह भी पढ़ें: Airtel का नया प्लान, अब बेकार नहीं जाएगा आपका डेली डेटा, वीकेंड पर करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Jio Airtel Vi के इन 6 रिचार्ज प्लान्स में इकट्ठे मिलेगा 50GB, अब डेटा की टेंशन ओवर

Next Article

Exit mobile version