Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber: ब्रॉडबैंड प्लान्स में कौन दे रहा किसे टक्कर? यहां जानें पूरी डिटेल

रिलायंस एयरफाइबर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर के बीच कंफ्यूज हैं? स्पीड से लेकर कीमत और फायदे तक, यहां एक त्वरित तुलना की गई है जो सही वायरलेस इंटरनेट समाधान चुनने में आपकी मदद करेगी.

By Ankit Anand | February 14, 2025 4:37 PM

Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber: वर्तमान में, भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां, जियो और एयरटेल, अपनी-अपनी 5G तकनीक से संचालित फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवाएं प्रदान करती हैं. जिओ की तरफ से Jio AirFiber और एयरटेल की तरफ से Airtel Xstream AirFiber, दोनों ही वायरलेस इंटरनेट सेवाएं हैं, जिन्हें किसी तरह की केबल या तार की जरूरत नहीं होती. इनका इंस्टॉलेशन भी बेहद आसान और तेज है. अब सवाल यह उठता है कि भारत में सबसे बेहतरीन 5G वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा कौन सी है? Jio AirFiber और Airtel Xstream AirFiber के बीच कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा? यहां हम दोनों सेवाओं की तुलना कर रहे हैं, जिससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी.

Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber: स्पीड और परफॉर्मेंस 

Jio AirFiber जहां 1Gbps तक की स्पीड प्रदान करता है, वहीं Airtel Xstream AirFiber की अधिकतम स्पीड 100Mbps तक सीमित है. हालांकि, वास्तविक स्पीड आपके स्थान और अन्य कारकों के आधार पर अलग हो सकती है.

Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber: फीचर्स 

Jio AirFiber अपने यूजर्स को कई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है, जिनमें मुफ्त सेट-टॉप बॉक्स, विभिन्न OTT ऐप्स का एक्सेस, मुफ्त Wi-Fi 6 राउटर और अनलिमिटेड डेटा शामिल हैं. वहीं, Airtel Xstream AirFiber इनमें से कोई भी सुविधा नहीं देता.

Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber: प्लान्स 

Jio AirFiber में कुल छह प्लान्स हैं, जो 6 और 12 महीने की वैधता अवधि में उपलब्ध हैं. Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये प्रति माह + GST में है, जिसमें 30Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इस सब्सक्रिप्शन में Jio Cinema, Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5, Universal+, Lionsgate Play, Sun Nxt, Hoichoi, Discovery+, ShemarooMe, Alt Balaji, Eros Now, Epic On और DocuBay जैसी OTT ऐप्स शामिल हैं. इसके अलावा अन्य प्लान्स की कीमतें 899 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये हैं.

वहीं, Airtel केवल एक प्लान पेश करता है, जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति माह है और यह 6 महीने की वैधता अवधि में उपलब्ध है. यह 100Mbps स्पीड वाला प्लान है, जिसमें 3.3TB डेटा की लिमिट दी जाती है.

कुल मिलाकर, Jio AirFiber कीमत और स्पीड के मामले में Airtel Xstream AirFiber से बेहतर साबित होता है. Jio के प्लान सस्ते होने के साथ-साथ ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड भी देते हैं. इसके अलावा, सेट-टॉप बॉक्स और अनलिमिटेड डेटा जैसी सुविधाएं इसे और भी किफायती बनाती हैं.

यह भी पढ़े:2025 के लिए जियो के अनलिमिटेड 5G रीचार्ज प्लान्स, यहां जानिए बेस्ट ऑप्शंस

Next Article

Exit mobile version