Jio Airtel ने मिलकर 34.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, Vi को नुकसान

Jio Airtel ने TRAI के आंकड़ों के मुताबिक मई में कुल मिलाकर 34.4 लाख मोबाइल सेवा ग्राहक जोड़े. वहीं, Vi के 9.24 लाख मोबाइल ग्राहक कम हो गए.

By Rajeev Kumar | July 17, 2024 11:28 AM
an image

Jio Airtel Vi Customer TRAI Report: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या मई में कुल मिलाकर 34.4 लाख बढ़ी जबकि वोडाफोन आइडिया के उपयोगकर्ता आधार में गिरावट का सिलसिला इस महीने भी जारी रहा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को ये आंकड़े जारी किये.

आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो ने मई में 21.9 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े जबकि भारती एयरटेल ने 12.5 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े. वहीं वोडाफोन आइडिया के 9.24 लाख मोबाइल ग्राहक इस महीने कम हो गए.

Jio Airtel Vi के टैरिफ हुए महंगे, तो BSNL के आये अच्छे दिन, ऐसे पोर्ट कराएं सिम

ट्राई की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ग्राहक संख्या में इस बढ़ोतरी ने रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या को मई में 47.46 करोड़ तक पहुंचा दिया जो अप्रैल में 47.24 करोड़ थी.

वहीं भारती एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या मई में 12.50 लाख बढ़कर 38.77 करोड़ हो गई.

कर्ज संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में गिरावट इस महीने भी जारी रही. मई में इसके मोबाइल सेवा ग्राहकों की संख्या 9.24 लाख घटकर 21.81 करोड़ रह गई.

ट्राई ने बयान में कहा, मई, 2024 के महीने में 1.2 करोड़ ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए अनुरोध किया था.

इसके साथ ही नंबर पोर्टेबिलिटी के कुल अनुरोध बढ़कर मई के अंत में 98.56 करोड़ हो गए जबकि अप्रैल के अंत में यह संख्या 97.36 करोड़ थी.

पीटीआई – भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, मई, 2024 के अंत तक देश में ब्रॉडबैंड सेवा के कुल ग्राहकों की संख्या 0.72 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर के साथ 93.5 करोड़ हो गई.

Reliance Jio लायी दो सस्ते रीचार्ज प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट

Exit mobile version