Jio – Airtel – Vi – BSNL से जुड़े नये ग्राहक, देखें क्या कहते हैं TRAI के आंकड़े
TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में मार्च 2024 में 6 लाख 6 हजार 644 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. जियो ने अकेले सर्कल में आधे से भी ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है.
Jio नये ग्राहकों को जोड़ने में बिहार सर्कल में लगातार नंबर वन
एयरटेल, वोडा आइडिया और बीएसएनएल को भी बढ़त
TRAI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मार्च 2024 में बिहार टेलीकॉम सर्कल में सबसे ज्यादा 3.15 लाख नये ग्राहकों को जोड़ा है.
TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते मार्च महीने में रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनल और वोडा आइडिया ने नये ग्राहकों को जोड़ा है. बिहार टेलीकॉम सर्कल में अकेले जियो ने इंडस्ट्री ग्रोथ के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया है. फरवरी 2024 में बिहार-झारखंड में जियो के 4 करोड़ 6 लाख 39 हजार 42 ग्राहक थे, जो मार्च 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 9 लाख 53 हजार 756 हो गए हैं.
ट्राई रिपोर्ट बताती है कि मार्च 2024 में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 1 लाख 86 हजार 46 नये ग्राहकों को जोड़ा है. फरवरी 2024 में एयरटेल के पास 4 करोड़ 14 लाख 15 हजार 483 उपभोक्ता थे, जो मार्च 2024 में बढ़कर 4 करोड़ 16 लाख 1 हजार 529 हो गये हैं.
TRAI रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्कल में वोडा-आइडिया को मार्च 2024 में 75 हजार 737 नये ग्राहक से मिले हैं. लंबे अर्से के बाद वोडा आइडिया ने नये ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है. फरवरी 2024 में वोडा-आइडिया के पास 76 लाख 13 हजार 568 ग्राहक थे, जो मार्च 2024 में बढ़कर 76 लाख 89 हजार 305 हो गया है.
मार्च 2024 की TRAI रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की BSNL ने बिहार सर्कल में 30 हजार 147 नये ग्राहकों को जोड़ा है. फरवरी 2024 में बिहार-झारखंड में BSNL के पास 52 लाख 2 हजार 6 उपभोक्ता थे, जो फरवरी में बढ़कर 52 लाख 32 हजार 153 हो गया है.
TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में मार्च 2024 में 6 लाख 6 हजार 644 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. जियो ने अकेले सर्कल में आधे से भी ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस बढ़त के बावजूद बिहार सर्कल की टेली डेंसिटी 57.16 फीसदी है, जो देशभर में सबसे कम है.
बिहार टेलीकॉम सर्कल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने बिहार सर्कल में सर्वाधिक बढ़त हासिल की है. बेहतरीन 5G कवरेज और इंट्री लेवल JioBharat 4G फोन के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं.
रिलायंस जियो ने बिहार सर्कल में कितने नए ग्राहक जोड़े हैं?
रिलायंस जियो ने मार्च 2024 में बिहार टेलीकॉम सर्कल में 3.15 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है।
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य टेलीकॉम कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा?
एयरटेल ने 1 लाख 86 हजार 46 नए ग्राहक जोड़े, वोडा-आइडिया ने 75 हजार 737 नए ग्राहक जोड़े, और बीएसएनएल ने 30 हजार 147 नए ग्राहकों को जोड़ा।
मार्च 2024 में बिहार-झारखंड में कुल कितने नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े?
मार्च 2024 में बिहार-झारखंड में कुल 6 लाख 6 हजार 644 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं।
बिहार सर्कल की टेली डेंसिटी क्या है?
बिहार सर्कल की टेली डेंसिटी 57.16 प्रतिशत है, जो देशभर में सबसे कम है।
क्यों लोग जियो से जुड़ रहे हैं?
ग्राहक बेहतर 5G कवरेज और इंट्री लेवल JioBharat 4G फोन के कारण बड़ी संख्या में रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं।
Jio Cinema Premium Plans: 29 रुपये में महीनेभर फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का डोज, OTT का ऐक्सेस भी मिलेगा