Jio – Airtel के इन प्लान्स में मिलेगा Unlimited 5G Data

Jio Airtel Unlimited 5G Data Plan: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल भारतीय टेलीकॉम मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियां हैं. Jio और Airtel अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा दे रही हैं. आप भी अनलिमिटेड 5G का मजा चाहते हैं, तो सही प्लान काे सेलेक्ट करना बहुत जरूरी है.

By Rajeev Kumar | August 5, 2024 1:15 PM
an image
Jio Airtel Unlimited 5G Data Plan: जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा देती हैं. आप भी अगर जियो या एयरटेल के ग्राहक हैं और अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सही प्लान चुनना है. अपने बजट के हिसाब से आप कम या ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान रीचार्ज कर सकते हैं, और दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर कर रहे हैं. जियो और एयरटेल के यूजर्स के लिए हम अलग-अलग सेगमेंट के अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान्स की लिस्ट लेकर आये हैं-

5G डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान कौन?

रिलायंस जियो का 28 दिनों की वैधता वाला 349 रुपये का प्लान देश में फ्री 5G डेटा वाला सबसे किफायती प्लान है. इसी तरह, एयरटेल के पास 379 रुपये का प्लान है, जो 5G डेटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. ये दोनों सबसे अच्छे मासिक प्लान हैं, जो सस्ते हैं और 5G डेटा का फायदा भी दे रहे हैं.

84 दिनों की छुट्टी, रोज 1.5GB डेटा JIO-Airtel-BSNL या VI, जानें आपके लिए कौन रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट

BSNL 5G: बीएसएनएल की घर वापसी, बढ़ेगी JIO-Airtel की टेंशन, खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

Jio यूजर्स की मौज! मुकेश अंबानी की कंपनी ने पेश किये 3 नये सस्ते प्लान्स, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

Jio यूजर्स को बिना रीचार्ज कराये भी मिलेगा डेटा, करना होगा बस यह काम

56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान सस्ता कौन-सा है?

रिलायंस जियो के पास 629 रुपये का प्लान है, जिसमें 56 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी ऐक्सेस मिलता है. जियो यूजर्स 719 रुपये के प्लान में 2 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं, एयरटेल का 56 दिनों की वैलिडिटी वाला 649 रुपये का रीचार्ज प्लान दो महीने के लिए अनलिमिटेड 5G देता है.

1 साल फ्री 5G डेटा वाले प्लान कौन से हैं?

5G डेटा और 365 दिनों की वैधता के साथ जियो का सबसे सस्ता प्लान 3,599 रुपये का है. यह हर दिन 2.5 जीबी 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है. वहीं, एयरटेल अपने एन्युअल प्लान के तहत इतनी ही कीमत में हर दिन 2 जीबी 4G डेटा ऑफर करती है.

Technology Trending Video

Exit mobile version