20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO और Airtel यूजर्स के लिए आज आखिरी मौका, कल से देने पड़ेंगे इतने अधिक पैसे

JIO and Airtel Tariff Hike: आप चाहे जियो यूजर्स हो या एयरटेल यूजर्स आप पहले जिस रिचार्ज प्लान को आप खरीदते थे उसी प्लान को आज एक साल तक के लिए खरीदकर स्टॉक में रख सकते हैं...

JIO and Airtel Tariff Hike: भारत के दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने बीते 27 जून को एक-दूसरे के कुछ ही घंटों के भीतर टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा कर दी. दोनों टेलीकॉम कंपनियों द्वारा नए टैरिफ प्लान कल यानी 3 जुलाई से लागू होने है. ऐसे में आज आखिरी दिन है जिससे आप 600 रुपये तक की बचत कर सकते है. इसके अलावा आपको इस खबर के माध्यम से यह भी पता चलेगा कि कहां से रिचार्ज कराने पर आप आपने रिचार्ज के पैसे को और भी बचा सकते हैं…

पॉपुलर प्लान के इतने बढ़े दाम

अगर आप जियो और एयटेल के नए रिचार्ज प्लान को ध्यान से देखेंगो तो पाएंगे कि हर एक रिचार्ज प्लान की कीमतो में इजाफा कर दिया गया है. जैसे कि जिस रिचार्ज प्लान को खरीदने के लिए जियो यीजर्स को पहले 155 रुपये देने पड़ते थे अब उसी प्लान के लिए 189 रुपये देने पड़ेगे. वहीं एयटेल यूजर्स जिस रिचार्ज प्लान के लिए 299 रुपये देने होते थे अब 3 जुलाई से उसी प्लान के लिए 349 रुपये देने होंगे.

कल के बाद देने पड़ेंगे इतने अधिक पैसे

इतना ही नहीं जियो और एयरटेल के एनुअल रिचार्ज प्लान में भी कंपनी द्वारा इजाफा कर दिया गया है. जियो और एयटेल यूजर्स को जिस एनुअल रिचार्ज प्लान के लिए 2,999 रुपये देने पड़ते थे उसी एनुअल रिचार्ज प्लान के लिए अब 3 जुलाई से 3,599 रुपये देने पड़ेंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि एक ही रेट में जियो 2.5 जीबी डेली डेटा देता है वहीं एयरटेल में 2 जीबी डेली डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को साल में लगभग 600 रुपये एक्सट्रा देने होंगे.

जियो ने इस प्लान को कर दिया है गायब

जियो ने कुछ प्लान को हटा भी दिया है. जैसे 395 रुपये वाला प्लान जिसमें 6 जीबी लिमिटेड डेटा और 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कराया जा रहा था. आपको बता दें कि यह एक जियो का वैल्यू प्लान था जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होती थी. जियो ने अब इस रिचार्ज प्लान को खत्म कर दिया है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि कल यानी की 3 जुलाई से रिचार्ज कराने पर आपके जेब पर कोई असर न पड़े. आज आखिरी मौका है.

पुराने रिचार्ज को खरीदकर कर लें स्टॉक

आप चाहे जियो यूजर्स हो या एयरटेल यूजर्स आप पहले जिस रिचार्ज प्लान को आप खरीदते थे उसी प्लान को आज एक साल तक के लिए खरीदकर स्टॉक में रख सकते हैं. दोनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि जो यूजर्स 2 जुलाई तक अपने एग्जिसटिंग रिचार्ज को खरीद लेते हैं वे पुराने दाम पर ही सारे बेनिफिट्स का उठा पाएंगे. मैं आपसे यह सलाह दूंगा कि आप आज यानी दो जुलाई को पूरे एक साल के लिए रिचार्ज प्लान खरीदकर रख लें नहीं तो कम से कम 3 या 6 महीने के लिए तो पुराने रिचार्ज प्लान को खरीदकर स्टॉक में रख लें.

साल में 600 रुपये की बचत

अगर आप 2 जुलाई तक 2,999 रुपये देकर जियो या फिर एयटेल के एनुअल प्लान को खरीद लेते हैं तो आप फायदे में रहेंगे. क्योंकि 2,999 रुपये में पूरे एक साल के लिए डेटा, कॉलिंग और एसएमएस फ्री मिल जाएगा. वहीं आप 3जुलाई के बाद इसी सालाना प्लान को खरीदते हैं तो आपको 3,599 रुपये देने पड़ेंगे. इस स्थिति में 2,999 रुपये देकर आप जियो या एयरटेल के वार्षिक प्लान को खरीदते हैं तो आप कुल 600 रुपये की बचत कर पाएंगे.

यहां से करें रिचार्ज, मिलेगा डिस्काउंट

अगर आप इन रिचार्ज प्लान पर और डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक जुगाड़ लेकर आए हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर सुपरक्वाइंस का इस्तेमाल करके 10 से 50 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास फ्लिपकार्ट अकाउंट में पर्याप्त सुपरक्वाइंस होना जरूरी है, तभी आपको इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिलेगा.

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

Jio यूजर्स को लगा झटका, रिचार्ज प्लान के बढ़ गये दाम, अब देने होंगे इतने अधिक पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें