21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Anniversary Offer: रिलायंस जियो के हैप्पी बर्थडे पर मुकेश अंबानी लाये जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर्स, फायदे ही फायदे

Jio Anniversary Offer: जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं. इन 8 वर्षों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गया है.

Jio Anniversary Offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी 8वीं सालगिरह (Jio 8th Anniversary) पर जियो यूजर्स के लिए एनिवर्सरी ऑफर (Jio Offer) लेकर आया है. मोबाइल यूजर्स कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plans) पर इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ₹899 (Jio Rs 899 Plan) और ₹999 (Jio Rs 999 Plan) के तिमाही प्लान (Jio Quarterly Plans) और ₹3599 (Jio Rs 3599 Plan) के वार्षिक प्लान (Jio Annual Plan) के साथ यूजर्स को ₹700 के फायदे मिलेंगे.

5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा ऑफर का लाभ

ऑफर में ₹175 की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स की सदस्यता के साथ 10 GB का डेटा पैक मिलेगा. इसकी वैधता 28 दिन की होगी. साथ ही, जोमैटो की 3 महीने की गोल्ड सदस्यता भी फ्री दी जाएगी. ₹2999 से अधिक की खरीदारी पर ₹500 के AJIO वाउचर भी मिलेंगे. ऑफर 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा.

8 साल में जियो ने जोड़े 49 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

जियो को लॉन्च हुए 8 साल हो गए हैं. इन 8 वर्षों में जियो वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही क्षेत्रों में मार्केट लीडर बन गया है. 13 करोड़ 5जी उपभोक्ताओं समेत आज जियो के 49 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. जियो ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोलआउट किया है. देश में जितने भी 5जी बीटीएस लगे हैं उनमें से 85% से अधिक जियो के हैं.

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Jio 2 in 1 Offer: 1 प्लान में चलाएं 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 से ज्यादा चैनल पाएं FREE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें