18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO बना भारत का नंबर वन नेटवर्क, Ookla Speedtest में जीते सभी नौ अवार्ड

Jio Win Ookla Speedtest Awards - अवाॅर्ड जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो की कल्पना भारत में एक डिजिटल सोसायटी बनाने की थी, जहां प्रौद्योगिकी हमारे जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाये. इस क्रांति में योगदान देना हमारे लिए सौभाग्य की बात है.

  • जियो है देश का नंबर 1 नेटवर्क, ऊकला स्पीडटेस्ट में सभी नौ अवार्ड जीते

  • सबसे तेज नेटवर्क, सबसे तेज 5जी नेटवर्क के साथ रेटिंग में भी टॉप पर रहा जियो

  • देश के कुल 5जी नेटवर्क का 85% जियो ने लगाया है – आकाश अंबानी

  • जियो हर 10 सेकेंड में एक 5जी सेल लगा रहा है

Ookla Speedtest Awards : जियो भारत का सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क है, इसपर ग्लोबल कनेक्टिविटी इंटेलिजेंस एजेंसी ऊकला ने मुहर लगा दी है. ऊकला द्वारा दिये गए स्पीडटेस्ट अवार्ड्स में रिलायंस जियो ने सभी नौ अवार्ड जीत लिये हैं. वर्ष 2023 के Q1-Q2 नेटवर्क परफॉर्मेंस के आधार पर यह अवार्ड दिये गए.

जियो ने किन कैटेगरीज में जीते अवॉर्ड?

फास्टेस्ट मोबाइल नेटवर्क, बेस्ट मोबाइल कवरेज, बेस्ट मोबाइल नेटवर्क, बेस्ट मोबाइल गेमिंग एक्सपीरिएंस, बेस्ट मोबाइल वीडियो एक्सपीरिएंस, टॉप रेटिड मोबाइल नेटवर्क, फास्टेस्ट 5जी मोबाइल नेटवर्क, बेस्ट 5जी मोबाइल गेमिंग एक्सपीरिएंस और बेस्ट 5जी मोबाइल वीडियो एक्सपीरिएंस श्रेणियों में जियो ने अवाॅर्ड जीते.

Also Read: Jio AirFiber इन 8 शहरों में हुआ लॉन्च, 1GBPS तक की मिलेगी स्पीड, कीमत भी काफी कम

85% 5जी नेटवर्क जियो का

जियो द्वारा अवाॅर्ड जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो की कल्पना भारत में एक डिजिटल सोसायटी बनाने की थी, जहां प्रौद्योगिकी हमारे जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाये. इस क्रांति में योगदान देना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. जिस तेजी से जियो ने 5जी रोलआउट किया है उस पर हमें गर्व है. भारत में जितना भी 5G नेटवर्क रोलआउट किया गया है उसमें से 85 फीसदी जियो ने किया है. हम हर 10 सेकेंड में एक 5G सेल लगा रहे हैं.

सबसे सम्मानित नेटवर्क का दर्जा

अवार्ड्स पर ऊकला के प्रेसीडेंट और सीईओ स्टीफन बाय ने कहा, ऊकला में हम ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ग्राहकों को स्पीड, वीडियो और गेमिंग में सर्वोत्तम अनुभव देने के जियो के प्रयास शानदार हैं. ये पुरस्कार जियो को भारत में सबसे सम्मानित नेटवर्क का दर्जा देते हैं और अपने उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम नेटवर्क देने की जियो की महत्वाकांक्षा की भी पुष्टि करते हैं.

Also Read: Jio ने मचाया धमाल, लेकर आया सबसे सस्ता UPI पेमेंट सपोर्ट वाला 4G फोन, पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें