JIO का धाकड़ रिचार्ज प्लान, 150 रुपये में एक महीने की छुट्टी साथ में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी FREE

Jio के 148 रुपए के प्लान में आपको कई नई फीचर्स मिलती हैं. कंपनी इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रखी है. इसके अलावा इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको डेटा भी साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें 10 GB Data भी दिया जा रहा है.

By Vikash Kumar Upadhyay | September 22, 2024 6:03 PM
an image

Best Recharge Plan: Jio टेलीकॉम मार्केट में टॉप पर बने रहने के लिए अपने प्लान में लगातार बदलाव करता रहता है. इसके पास एक से बढ़कर एक किफायती प्लान है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया प्लान सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जिन्हें कम कीमत में OTT Subscription के साथ डेटा भी चाहते है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की कीमत 150 से कम है और अगर वैलिडिटी की बात करें, तो इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने के लिए है. आइए डिटेल में बात करते है इस प्लान के बारे मे. इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

इस प्लान के साथ मिलने वाले फायदे

Jio के 148 रुपए के प्लान में आपको कई नई फीचर्स मिलती हैं. कंपनी इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रखी है. इसके अलावा इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको डेटा भी साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें 10 GB Data भी दिया जा रहा है. Jio के इस प्लान में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Plaet Marathi और Chaupal के साथ DocuBay, EPIC ON और Hoichoi का सब्सक्रिप्शन फ्री शामिल है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन्हें आप पूरे 28 दिन तक यूज कर सकते हैं.

Also Read: Jio Vs Airtel: 2 रीचार्ज प्लान्स, 1 रुपये का अंतर, फायदों की लिस्ट लंबी, चूक गए तो होगा नुकसान
ऐसे कर सकते हैं रिचार्ज

इस प्लान से अपने फोन को रिचार्ज करने के लिए आप किसी भी ऐप में जा सकता है. जौसे कि फोनपे, गूगलपे इत्यादि. इसके साथ ही My Jio App के जरिए भी आप इस प्लान को खरीद सकते हैं. आपको यह बताते चलें कि अगर आप माय जियो ऐप से प्लान खरीदने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होती है. हालांकि कई अन्य प्लेटफॉर्म इस पर एक्स्ट्रा फीस भी लेने लगे हैं. इससे यूजर्स को काफी परेशानी भी होने लगी है. वैसे Jio के बहुत सारे अन्य प्लान्स भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप चेक करने के बाद खरीद सकते हैं.

Also Read: 400 से कम में JIO का सस्ता रिचार्ज प्लान, बेनिफिट्स जान यही रिचार्ज कराएंगे आप

Jio के इस प्लान की कीमत क्या है?

Jio के इस प्लान की कीमत 148 रुपये है.

इस प्लान की वैधता कितने दिनों की है?

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.

इस प्लान के साथ क्या-क्या सुविधाएँ मिलती हैं?

इस प्लान में 10GB डेटा के साथ SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Plaet Marathi, Chaupal, DocuBay, EPIC ON, और Hoichoi का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

इस प्लान को कहां से रिचार्ज कर सकते हैं?

इस प्लान को आप PhonePe, Google Pay जैसे ऐप्स या My Jio App से रिचार्ज कर सकते हैं.

My Jio App से रिचार्ज करने का क्या फायदा है?

My Jio App से रिचार्ज करने पर आपको एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होती, जो कि अन्य प्लेटफार्म्स पर ली जा सकती है.

Exit mobile version