24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Brain : जियो प्लैटफॉर्म्स की नयी पेशकश जियो-ब्रेन क्या है? जानिए इसके बारे में सबकुछ

What Is Jio Brain? जियो ब्रेन को लेकर कंपनी का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस यह इनोविटिव प्लैटफॉर्म, सैकड़ों इंजीनियरों के प्रयासों और दो वर्षों के अनुसंधान के बाद विकसित हुआ है.

  • 6जी तकनीक के विकास में आयेगा काम

  • जियो ब्रेन इस्तेमाल करने के लिए मौजूदा नेटवर्क को बदलने की जरूरत नहीं

  • 500 से अधिक API और इनबिल्ट AI एल्गोरिदम से लैस

What Is Jio Brain : जियो प्लैटफॉर्म्स ने एक नया 5G इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्लैटफॉर्म जियो ब्रेन लॉन्च किया है. जियो ब्रेन सभी तरह के उद्योगों और व्यवसायों को एक इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराता है. जियो ब्रेन प्लैटफॉर्म आसानी से कंपनियों के मौजूदा नेटवर्क से जुड़ कर काम करने की काबिलियत रखता है. इसके इस्तेमाल के लिए कंपनियों को अपने मौजूदा नेटवर्क को बदले की जरूरत नहीं पड़ती. फिर चाहे वह टेलीकॉम नेटवर्क हो, एंटरप्राइज नेटवर्क या फिर किसी भी तरह का आईटी नेटवर्क, जियो ब्रेन सभी तरह के नेटवर्क से जुड़ कर काम कर सकता है.

मशीन लर्निंग को बनाएगा आसान

जियो ब्रेन को लेकर कंपनी का दावा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस यह इनोविटिव प्लैटफॉर्म, सैकड़ों इंजीनियरों के प्रयासों और दो वर्षों के अनुसंधान के बाद विकसित हुआ है. मशीन लर्निंग को आसान बनाने के लिए जियो ब्रेन प्लैटफॉर्म्स 500 से अधिक एप्लिकेशन्स से लैस है. इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट्स के लिए एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर मौजूद है. वहीं, इन-बिल्ट एआई एल्गोरिदम जैसी सुविधाएं भी जियो ब्रेन प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

Also Read: 599 रुपये में पूरी फैमिली को होगा फायदा, रीचार्ज से छुटकारा! Jio और Airtel यूजर्स का बचेगा पैसा

6G की उत्पाद श्रृंखला के लिए मील का पत्थर

जियो प्लैटफॉर्म्स इसे 5G और भविष्य की तकनीक 6G की उत्पाद श्रृंखला के लिए मील का पत्थर मान रही है. उद्यमों में बदलाव और नेटवर्क के ओप्टिमाइजेशन में जियो ब्रेन मदद करेगा, साथ ही 6जी विकास के लिए भी मंच तैयार करेगा, जहां मशीन लर्निंग को एक महत्वपूर्ण क्षमता माना जाता है. जियो ब्रेन इनोवेशन इकोसिस्टम का दायरा बढ़ाने के लिए समान विचार वाले आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग रिसर्चर्स के साथ हाथ मिलाने को तैयार है.

Also Read: Jio को टक्कर देने आया Airtel का यह धाकड़ प्लान, इतने में मिल रहा फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें