Jio Down होने पर सोशल मीडिया में होने लगी चकल्लस, देखें मजेदार मीम्स

Jio Down Social Media Memes: विश्वकर्मा और अनंत चतुर्दशी के दिन, यानी 17 सितंबर 2024 को रिलायंस जियो की सर्विस देशभर में ठप हो गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स चलने लगे-

By Rajeev Kumar | September 17, 2024 4:40 PM

Jio Down: जियो का मोबाइल नेटवर्क डाउन होने से देशभर के तमाम यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जियो का नेटवर्क डाउन होने से यूजर्स इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित अन्य एप्लिकेशंस को ऐक्सेस करने में दिक्कत की शिकायत की. कई यूजर्स ने मंगलवार सुबह से ही मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस में समस्याओं की शिकायत की. सर्विस आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी जियो के सर्विस डाउन होने की पुष्टि की है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर तक समस्या की रिपोर्ट करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ गई. इधर जियो के डाउन होने से यूजर्स का जमावड़ा सोशल मीडिया पर लगा और इस टॉपिक पर तरह-तरह के मीम्स फ्लोट करने लगे.

Jio Down: रिलायंस जियो की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं ठप, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खोला शिकायतों का पिटारा

8 साल का हुआ जियो, टकाटक इंटरनेट चला रहे लोग, डेटा खपत में भारत पहले स्थान पर

Jio Anniversary Offer: रिलायंस जियो के हैप्पी बर्थडे पर मुकेश अंबानी लाये जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर्स, फायदे ही फायदे

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Jio 2 in 1 Offer: 1 प्लान में चलाएं 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 से ज्यादा चैनल पाएं FREE

Next Article

Exit mobile version