Jio Down: रिलायंस जियो की कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं ठप, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर खोला शिकायतों का पिटारा

Jio Down: इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने जानकारी दी कि मंगलवार, 17 सितंबर को रिलायंस जियो की सर्विस में कुछ यूजर्स के लिए बाधित रही है.

By Rajeev Kumar | September 17, 2024 12:54 PM
an image

Jio Down – Jio Services Outage Across India: 17 सितंबर 2024 को रिलायंस जियो की सर्विस पूरे भारत में ठप हो गई. जियो यूजर्स को अचानक नेटवर्क में व्यवधान (Jio Network Issue) का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायतों का पिटारा खोल दिया है.

डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने दी जानकारी

इंटरनेट आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने जानकारी दी कि मंगलवार, 17 सितंबर को रिलायंस जियो की सर्विस में कुछ यूजर्स के लिए बाधित रही है. डाउनडिटेक्टर पर जियो की इस आउटेज को लेकर कई लोगों ने रिपोर्ट की.

डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने दी जानकारी

कई यूजर्स ने मंगलवार सुबह से ही मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस में समस्याओं का सामना करने की शिकायत की. सर्विस आउटेज को ट्रैक करनेवाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी जियो डाउन की पुष्टि की है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर तक समस्या की रिपोर्ट करनेवालों की संख्या बढ़ी है.

Jio down / downdetector

घंटेभर में 10 हजार से अधिक यूजर्स ने की शिकायतें

जियो की इंटरनेट सर्विस डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर शिकायतों की झड़ी लग गई है. डाउनडिटेक्टर पर सिर्फ एक घंटे के भीतर लगभग 10 हजार से अधिक यूजर्स ने शिकायतें की हैं. साइट पर 67% लोगों ने नो सिग्नल, 20% यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और 14% ने जियो फाइबर को लेकर शिकायत की. यूजर्स का कहना है कि कई घंटों से नेटवर्क की समस्या है. वे इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित अन्य ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

Jio Down होने पर सोशल मीडिया में होने लगी चकल्लस, देखें मजेदार मीम्स

JIO के सस्ते प्लान को Google देगा चुनौती, जानिए खर्चा कितना होगा

8 साल का हुआ जियो, टकाटक इंटरनेट चला रहे लोग, डेटा खपत में भारत पहले स्थान पर

Jio Anniversary Offer: रिलायंस जियो के हैप्पी बर्थडे पर मुकेश अंबानी लाये जियो यूजर्स के लिए खास ऑफर्स, फायदे ही फायदे

Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल

Jio 2 in 1 Offer: 1 प्लान में चलाएं 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 से ज्यादा चैनल पाएं FREE

Exit mobile version