Jio Ka Sasta Recharge : देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक किफायती प्लान ऑफर करती है. जियो का यह प्लान 84 दिनों की वैधता वाला है, जिसकी कीमत ₹479 है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, 1000 SMS और फ्री OTT प्लैटफॉर्म्स के साथ-साथ अन्य कई फायदे मिलते हैं.
₹160 प्रति महीना का खर्च
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक रिलायंस जियो ने यह प्लान पेश किया है. जियो के इस प्लान का खर्च लगभग ₹160 प्रति महीने के बराबर बैठता है. इसके साथ कॉल्स और डेटा के अलावा, जियो TV, जियोसिनेमा (नॉन-प्रीमियम) और अन्य सेवाओं का भी ऐक्सेस मिलता है. यहां हम इस प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
जियो के 479 प्लान के फायदे क्या हैं?
अनलिमिटेड कॉलिंग : इस प्लान के तहत, यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती हैं
डेटा : यूजर्स को कुल 6GB डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी
फ्री SMS : पूरे 84 दिनों की वैधता में 1,000 फ्री SMS मिलते हैं
OTT ऐक्सेस : जियोTV, जियोसिनेमा (नॉन-प्रीमियम), और जियो क्लाउड का मुफ्त ऐक्सेस मिलता है.
रिलायंस जियो का यह प्लान विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें अपने फोन में मुख्य रूप से कॉलिंग की जरूरत होती है. यदि आप कॉलिंग के लिए एक अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह ₹479 वाला प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे 84 दिनों तक की वैधता मिलती है.
Jio Recharge: 2025 के लिए स्पेशल प्लान, मिलेंगे डेली 2.5 GB डेटा और कॉलिंग के फायदे
जियो यूजर्स को नये साल का तोहफा! 601 रुपये में मिलेगा 365 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा