Loading election data...

Reliance Jio लायी दो सस्ते रीचार्ज प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट

Reliance Jio New Value Plan Benefits: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए वैल्यू प्लान्स पेश किये हैं. जियो के इन 2 नये प्लान की कीमत 189 और 479 रुपये है. इन रीचार्ज प्लान्स के साथ यूजर्स को कम पैसे खर्च कर ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी.

By Rajeev Kumar | July 15, 2024 12:32 PM
an image

Reliance Jio New Value Plan Benefits: रिलायंस जियो ने दो हफ्ते पहले अपने रीचार्ज प्लान्स 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिये हैं. साथ ही, जियो ने कुछ किफायती प्लान्स भी बंद कर दिये. जियो ने 149 रुपये और 179 रुपये वाले प्लान्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया. अब जियो अपने यूजर्स के लिए वैल्यू प्लान लेकर आया है. जियो के इन 2 नये प्लान्स की कीमत 189 और 479 रुपये है. इन प्लान्स के साथ रीचार्ज करने पर यूजर्स को कम पैसे के खर्च में ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी. इन प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में आइए जानें-

Jio Rs 189 प्लान में क्या फायदे मिलेंगे?

189 रुपये वाले जियो के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में कुल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 300 SMS भी मिलते हैं. Jio के इस प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है.

Jio Airtel Vi के टैरिफ हुए महंगे, तो BSNL के आये अच्छे दिन, ऐसे पोर्ट कराएं सिम

Jio Recharge हुआ महंगा, तो टेंशन न लें; ये रहा सस्ता वाला जुगाड़

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

Jio Rs 479 प्लान के फायदे क्या हैं?

जियो का 479 रुपये वाला प्लान लगभग 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में आपको कुल 6 जीबी डेटा मिलता है. जियो के इस प्लान में 84 दिनों तक आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1000 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. साथ ही साथ, यह प्लान जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है.

जियो का सबसे सस्ता रीचार्ज

जियो के 189 और 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स अपनी रेंज में सबसे सस्ते हैं. इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सीमित डेटा मिलता है. ये प्लान्स उन लोगों के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं, जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करते हैं, या ऑनलाइन वीडियो नहीं देखते हैं. ऐसे यूजर्स आराम से 28 दिनों तक इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. और अगर ज्यादा डेटा की जरूरत हो, तो जियो के डेटा ऐड ऑन प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं. और साथ में यह भी बता दें कि इस प्लान में Jio TV, JioCinema, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

Exit mobile version