Jio Recharge: हर महीने 75 रुपये से कम खर्च पर मिलेगी सालभर की वैलिडिटी

Jio Recharge Annual Plan: जियो के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है. इस प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं? आइए जानें

By Rajeev Kumar | November 21, 2024 1:35 PM
an image

Jio Recharge: रिलायंस जियो ने बीतते समय के साथ अपने प्लान्स को और बेहतर बनाया है और कई अलग-अलग तरह के प्लान्स दिये गए हैं. आज जियो के पास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में पॉपुलर प्लान्स, ट्रू 5G अनलिमिटेड प्लान्स, एंटरटेनमेंट प्लान्स, डेटा बूस्टर, एन्युअल प्लान्स, जियो फोन और इंटरनेशनल रोमिंग जैसी कैटेगरी शामिल हैं. आप अगर कम बजट में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं और आपके पास जियोफोन है, तो जियो का 895 रुपये वाला रीचार्ज आपके लिए बढ़िया हो सकता है.

JioPhone यूजर्स के लिए है यह प्लान

जियो के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है. इसका मतलब यह है कि लगभग सालभर आप इसके बेनिफिट्स एंजॉय कर सकते हैं. इस रीचार्ज प्लान में 28 दिनों के साइकल के 12 प्लान्स मिलते हैं. हर 28 दिनों के लिए 2GB डेटा दिया जाता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान 24GB डेटा.

डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा, जिससे किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल किया जा सकता है. हर 28 दिनों में 50 एसएमएस भी दिये जाते हैं. इसके साथ ही, जियो सिनेमा, जियोटीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

हर दिन का खर्च 3 रुपये से भी कम

रिलायंस जियो का यह सस्ता प्लान खासतौर पर उन लोगों तैयार किया गया है, जो कंपनी का फीचर फोन जियोफोन का इस्तेमाल करते हैं और कम खर्च में सालभर तक कॉलिंग बेनिफिट्स चाहते हैं. 895 रुपये में यह जियो रीचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प है. 895 रुपये के हिसाब से इस प्लान के हर दिन की कीमत 2.66 रुपये यानी 3 रुपये से भी कम है. वहीं, 336 दिन के हिसाब से अगर एक महीने का खर्च निकाला जाए, तो यह 75 रुपये से भी कम बैठता है.

Jio SIM एक्टिव रखने के लिए ये है सबसे सस्ता रीचार्ज

98 दिन वाले प्लान में भर-भर कर मिलेंगे बेनिफिट्स, करोड़ों यूजर्स की मौज

Exit mobile version