Jio Recharge: छोटे रीचार्ज प्लान में जियो ने कर दिया खेला, जानकर झटका लगेगा

Jio Recharge: जियो ने अपने दो डेटा वाउचर प्लान्स में बदलाव किया है. ये एडिशनल डेटा के लिए यूजर्स के काम आते हैं.

By Rajeev Kumar | December 30, 2024 4:13 PM
an image

Jio Recharge: देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने दो प्लान्स में बदलाव किया है. ये दोनों ही डेटा वाउचर हैं, जो एडिशनल डेटा के लिए संभवतः यूजर्स की पहली पसंद होते हैं. हम बात कर रहे हैं जियो के 19 रुपये और 29 रुपये के डेटा वाउचर की. इन दोनों प्लान्स में अब तक यूजर्स को मौजूदा प्लान तक की वैलिडिटी के लिए डेटा का फायदा मिलता था.

पहले क्या थी व्यवस्था?

जियो 19 रुपये के रीचार्ज पैक में 1GB डेटा ऑफर करती है. वहीं, 29 रुपये में कंपनी 2GB डेटा देती है. इनकी वैधता अब तक बेस प्लान की वैधता जितनी होती थी. यानी अगर आपका बेस प्लान 28 दिनों का है और आपने पहले दिन ही 19 रुपये का रीचार्ज किया है, तो आप 28 दिनों तक 1GB डेटा को यूज कर सकते थे.

अब क्या बदला है?

हालांकि, अब जियो कंपनी ने इन प्लान्स की वैधता में ही बदलाव किया है. अब इन वाउचर्स के साथ आपको बेस प्लान वाली वैधता नहीं मिलेगी. 19 रुपये के डेटा वाउचर के साथ आपको 1 दिन की वैधता के लिए 1GB डेटा मिलेगा. यानी आप जिस दिन रीचार्ज करेंगे, उसी दिन के लिए आपको डेटा मिलेगा.

29 रुपये के प्लान में क्या बदला है?

वहीं 29 रुपये के डेटा वाउचर की बात करें, तो इसमें कंज्यूमर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलेगा. हाल ही में TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और SMS के लिए अलग से रीचार्ज जारी करने के आदेश दिये हैं. निजी टेलीकॉम कंपनियां ऐसे रीचार्ज प्लान का विरोध कर रही थीं क्योंकि अब उन्हें अब बिना डेटा वाले और सस्ते रीचार्ज प्लान भी जारी करने होंगे.

जियो यूजर्स को नये साल का तोहफा! 601 रुपये में मिलेगा 365 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा

Jio Recharge Plan: बंद होने वाला है 500GB डेटा वाला जियो का यह प्लान

Jio vs Airtel: किसका न्यू ईयर ऑफर ज्यादा दमदार, खुद देख लीजिए

Jio SIM एक्टिव रखने के लिए ये है सबसे सस्ता रीचार्ज

Exit mobile version