25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने यूजर्स को फिर दिया झटका, महंगे रीचार्ज के बाद हटा दिये ये पॉपुलर प्लान्स

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ महंगे करने के साथ ही अपने कुछ पॉपुलर प्लान्स को पोर्टफोलियो से हटा भी दिया है. कौन से हैं वो प्लान्स?

Jio Recharge Plan: भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना रीचार्ज पोर्टफोलियो पूरी तरह से अपडेट कर दिया है. कंपनी ने अधिकांश प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही, ब्रांड ने कई प्लान्स को अपने पोर्टफोलियो से गायब कर दिया है. जियो के रीचार्ज लिस्ट में ऐसे कई प्लान्स हैं, जो अब कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.

जियो ने हटा दिये कई प्लान्स

रिलायंस जियो ने अपने पोर्टफोलियो से जिन प्लान्स को हटाया है, उनमें 3662 रुपये, 3226 रुपये, 3225 रुपये के प्लान को रिमूव किया है. ये तीनों प्लान्स 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. ये प्लान्स डेली 2GB से 2.5GB तक डेटा और SonyLIV और दूसरे OTT प्लैटफॉर्म्स के ऐक्सेस बेनिफिट्स के साथ आते थे.

Airtel, JIO और VI के टैरिफ बढ़ोतरी के बीच इस कंपनी ने ग्राहकों को दे दी खुशखबरी

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

84 दिनों की वैलिडिटी वाले ये प्लान बंद हो गए

रिलायंस जियो ने इसके अलावा, 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 909 रुपये का प्लान रिमूव कर दिया है. इनके अतिरिक्त 806 रुपये और 805 रुपये के दो प्लान्स को रिमूव किया है, जो डेली 2GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे.

OTT सब्सक्रिप्शन्स वाले ये प्लान भी बंद

जियो ने इनके साथ ही 3178 रुपये, 4498 रुपये और 3227 रुपये के प्लान्स को रिमूव कर दिया है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने मुख्य रूप से उन प्लान्स को रिमूव किया है, जो OTT सब्सक्रिप्शन्स के साथ आते थे.

JioTV Premium वाले ये प्लान्स भी गायब

इन सबके अलावा कंपनी ने कई दूसरे प्लान्स को भी रिमूव किया है, जो JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे. कंपनी ने 398 रुपये, 4498 रुपये और 1198 रुपये के JioTV Premium प्लान्स को रिमूव किया है. इसके साथ, 331 रुपये का प्लान भी कंपनी की लिस्ट में नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें