Jio Recharge Plan: 8 रुपये में हर दिन मिलेगा 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग

Reliance Jio Recharge Plan - हम एक ऐसे किफायती रीचार्ज प्लान (Jio recharge) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग और कई सुविधाएं मिलती हैं.

By Rajeev Kumar | February 23, 2024 1:54 PM
an image

Jio Recharge Plans 2024 : मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोर्टफोलियो में कई किफायती रीचार्ज प्लान्स (Affordable Recharge Plans) हैं. हम जियो के एक ऐसे स्पेशल प्लान के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसमें अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, एसएमएस के अलावा कई और फायदे ऑफर किये जाते हैं.

जियो का एन्युअल प्लान
रिलायंस जियो का यह रीचार्ज एक एन्युअल प्लान (Reliance Jio Annual Plan) है, यानी यह एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए आप एकमुश्त 2999 रुपये देते हैं, लेकिन इसके साथ मिलनेवाले फायदे के हिसाब से हर दिन का खर्च काफी कम हो जाता है. जियो के इस रीचार्ज में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और कई सुविधाएं मिलती हैं.

599 रुपये में फैमिली के हर एक मेंबर की मौज! Jio और Airtel यूजर्स को रिचार्ज पर बड़ा फायदा

Jio 2999 Plan Benefits
रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले एन्युअल प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Jio Rs 2999 Prepaid Recharge Plan) के बारे में हम आपको बता रहे हैं. जियो का यह रीचार्ज पैक 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस तरह पूरी वैलिडिटी के दौरान 912.5GB डेटा मिलता है.

8 रुपये में 2.5 जीबी डेली डेटा
365 दिनों की वैलिडिटी वाले जियो के इस रीचार्ज प्लान का हर दिन का खर्च 8 रुपये से भी कम बैठता है. इस पैक में आपको रोजाना 2.5 जीबी डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है. इसके अलावा, इस पैक पर जियो अनलिमिटेड 5जी डेटा फ्री में ऑफर कर रहा है. यानी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद जियो यूजर को अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा. इसके लिए आपके फोन में जियो का 5जी सपोर्ट मौजूद होना चाहिए.

Jio और Airtel को टेंशन देने के लिए इस कंपनी ने बढ़ा दी Rs 151 वाले प्लान की Validity

Jio 2999 Plan other Benefits
जियो के 2999 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के अन्य फायदों की बात करें, तो इसमें हर दिन 100 SMS फ्री और डेटा बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान से रीचार्ज करने पर जियो यूजर्स को जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity), जियो क्लाउड (JioCloud) जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है.

Jio का 2999 रुपये वाला प्लान क्या है?

यह एक एन्युअल (सालाना) प्रीपेड रीचार्ज प्लान है जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं.

इस प्लान में कितनी डेटा लिमिट मिलती है?

इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा दिया जाता है, जिससे पूरे साल में 912.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, Jio 5G सपोर्ट वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है.

क्या कॉलिंग और SMS भी इस प्लान में शामिल हैं?

हां, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं.

Jio 2999 रुपये वाले प्लान का रोजाना खर्च कितना होता है?

इस प्लान का रोजाना का खर्च 8 रुपये से भी कम आता है, जिसमें 2.5GB डेटा और अन्य बेनिफिट्स शामिल हैं.

इस प्लान में और कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलते हैं?

JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud जैसे Jio की ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ फ्री में दिया जाता है.

Exit mobile version