23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Recharge हुआ महंगा, तो टेंशन न लें; ये रहा सस्ता वाला जुगाड़

Jio Recharge प्लान्स महंगे हो गए हैं. कॉलिंग और इंटरनेट डेटा के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे. हम आपको बताते हैं इसका सस्ता वाला जुगाड़-

Jio Recharge : जियो के साथ-साथ देश की सभी टॉप टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान्स महंगे कर दिये हैं. नये रीचार्ज प्लान देशभर में 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे. ऐसे में अगर आपके घर में चार लोगों के पास स्मार्टफोन है, तो सबके लिए इंटरनेट का रीचार्ज कराना महंगा होगा. हम आपको बताते हैं इसका सस्ता वाला ऑप्शन-

ये ऑप्शंस अपनाएं

जियो के साथ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने प्लान्स महंगे कर दिये हैं. इन सब में आप कीमतों और फायदों को लेकर जियो को सस्ता मान सकते हैं. आज की तारीख में हम रीचार्ज प्लान्स में डेटा बेनिफट्स देखते हैं, क्योंकि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो अमूमन सभी प्लान्स में मिलती है. ऐसे में डेटा के लिए महंगे मोबाइल रीचार्ज की जगह आप फाइबर प्लान्स ले सकते हैं. मार्केट में जियो और एयरटेल के फाइबर प्लान्स मौजूद हैं. इन प्लान्स में अनिलिमिटेड इंटरनेट और कई में तो फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जाती है.

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

Tariff Hike: एयरटेल, जियो द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी क्या सच में जरूरी थी?

Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाये प्लान्स के दाम, नयी कीमतें अगले महीने से होंगी लागू

Jio यूजर्स को लगा झटका, रिचार्ज प्लान के बढ़ गये दाम, अब देने होंगे इतने अधिक पैसे

कितने रुपये बचा लेंगे आप?

अगर आप डेली 1 जीबी डेटा वाला जियो का प्लान लेते हैं, तो आपको 209 रुपये की जगह 249 रुपये देने होंगे. अगर आपके घर में औसतन चार फोन हैं, तो आपकाे हर महीना रीचार्ज पर लगभग 1000 रुपये खर्च करना होगा. हालांकि, इससे लगभग आधी कीमत में जियो फाइबर प्लान आता है. इससे आप हर माह 200 से 300 रुपये तक बचा लेंगे. इस तरह साल में 2500 रुपये लेकर 3000 रुपये तक आराम से बचा लेंगे आप.

जियो फाइबर प्लान कितना फायदेमंद?

जियो फाइबर प्लान 599 रुपये से शुरू होते हैं. जीएसटी के साथ यह करीब 700 रुपये का हो जाता है. यह प्लान में एक माह की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा ऑफर करता है. साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. साथ में इस प्लान में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिलता है. इसके अलावा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनीलिव, जी5 समेत कुल 14 पॉपुलर ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

मोबाइल के डेटा रीचार्ज से कैसे फायदेमंद है फाइबर प्लान?

फाइबर प्लान में आप कितने भी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. साथ ही में टीवी और ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यह प्लान अन्य जियो प्लान्स से सस्ता पड़ता है. इसके साथ ही, यह प्लान अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है, तो ऐसे में डेटा खत्म होने की चिंता नहीं रहती. इसके अलावा, यह मंथली फैमिली रीचार्ज प्लान से कहीं सस्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें