Jio Recharge: सस्ते प्लान में नेटफ्लिक्स के साथ हर रोज 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड 5G

Jio Recharge Plan: जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे ऐसे प्लान्स हैं, जिनकी कीमत तो कम है लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स ज्यादा हैं. जियो का 1299 रुपये का प्रीपेड प्लान भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है.

By Rajeev Kumar | December 18, 2024 5:56 PM
an image

Jio Recharge: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. समय-समय पर जियो अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान्स पेश करती है. इन प्लान्स में कम कीमत पर शानदार बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे ऐसे प्लान्स हैं, जिनकी कीमत तो कम है लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स ज्यादा हैं. जियो का 1299 रुपये का प्रीपेड प्लान भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. हम जानेंगे इस रीचार्ज प्लान के फायदे.

168GB डेटा के बेनिफिट्स

जियो के 1299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 2GB डेटा मिलता है, कुल 168GB डेटा के साथ. अगर आप अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्लान आपको पसंद आने वाला है. साथ ही, 100 फ्री एसएमएस भी दिये जाते हैं. यह प्लान ट्रू 5G सेगमेंट का हिस्सा है, जिससे यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं.

नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा

जियो रीचार्ज में ऊपर बताये गए फायदों के अलावा, ओटीटी लवर्स के लिए जियो ने नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया है. इस प्लान से ओटीटी स्ट्रीमिंग करने वाले यूजर्स को काफी फायदा होगा, क्योंकि इसमें नेटफ्लिक्स के साथ-साथ जियो के अन्य मनोरंजन प्लैटफॉर्म्स का भी ऐक्सेस मिलता है.

Happy New Year 2025: Jio के धमाकेदार प्लान के साथ करें नये साल का स्वागत, मिलेंगे बेमिसाल फायदे

Jio Recharge: 200 रुपये सस्ता हुआ यह प्लान, वैलिडिटी भी मिलेगी ज्यादा

Cheapest Recharge Plan: 11 रुपये में खत्म होगी डेटा की टेंशन, जानिए पूरे बेनिफिट्स

Jio, Airtel, Vi को चुकानी पड़ी महंगे टैरिफ की कीमत, 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने कहा गुडबाय, BSNL ने काटी चांदी

Exit mobile version