Jio ने लॉन्च किया 1234 रुपये वाला प्लान, 336 दिनों तक डेटा और कॉलिंग का मजा

Jio Rs 1234 Affordable Plan: जियो के इस रीचार्ज प्लान की कीमत मात्र 1234 रुपये है और यह पूरे 336 दिनों की वैधता के साथ आता है. आइए जानें इसके बेनिफिट्स-

By Rajeev Kumar | January 14, 2025 7:28 PM

Jio Rs 1234 Affordable Plan: जियो ने नये साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास रीचार्ज प्लान पेश किया है, जो बेहद कम कीमत में आता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें डेटा की कम जरूरत होती है. इस रीचार्ज प्लान की कीमत मात्र 1234 रुपये है और यह पूरे 336 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान के तहत, जियो यूजर्स एक बार रीचार्ज करके लगभग 11 महीने तक बेफिक्र रह सकते हैं. आइए, इस किफायती रीचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

जियो के 1234 रुपये वाले प्लान के फायदे

रिलायंस जियो का ₹1234 का प्लान अपने यूजर्स को 336 दिनों की लंबी वैधता प्रदान करता है. इस प्लान में हर दिन 500 MB हाई-स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS शामिल हैं. अन्य जियो प्लानों की तरह, इसमें भी भारत के किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है.

इसके अतिरिक्त, यूजर्स मुफ्त राष्ट्रीय रोमिंग का लाभ उठा सकते हैं और जियो के सभी ऐप्स तक मुफ्त पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि, यह प्रीपेड प्लान केवल जियो भारत फोन के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, यानी सामान्य स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते.

जियो के 1899 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी एक और बजट-फ्रेंडली 336 दिनों की प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को हर महीने सिर्फ ₹150 खर्च करने पड़ते हैं. यह प्लान, जिसकी कुल कीमत ₹1899 है, जियो की वेबसाइट पर ‘वैल्यू कैटेगरी’ में आता है.

इस प्लान के तहत यूजर्स 336 दिनों तक बिना किसी रुकावट के सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उनका सिम सक्रिय बना रहता है. खास बात यह है कि इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, 24GB डेटा पूरे वैधता अवधि के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, यूजर्स को इस प्लान में 3,600 मुफ्त एसएमएस भी मिलते हैं.

ऐसे में आप यदि  फीचर जियो भारत फोन यूजर हैं, और आपका डेटा खपत सीमित है, तो आपके लिए 1234 रुपये वाला प्लान अच्छा रहेगा. वहीं, अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके लिए 1899 रुपये वाला प्लान अच्छा रहेगा.

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

BSNL लाया बिना डेटा वाला रीचार्ज, 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स और SMS

Next Article

Exit mobile version