Loading election data...

Airtel से सस्ता है JIO का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलेंगे 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Jio ने अपने सारे रिचार्ज प्लान की कीमतों में 13-25% की वृद्धि कर दी है. ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 25, 2024 2:48 PM
an image

Jio Best Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में 3 जुलाई को 13-25% की वृद्धि कर दी है. इस वृद्धि के साथ जियो का सबसे किफायती प्रीपेड प्लान अब 189 रुपये से शुरू हो रहा है, जो पहले 155 रुपये में उपलब्ध था. ऐसे में आज हम जानेंगे जियो के इस किफायती रिचार्ज प्लान की जानकारी, तो ऐसे में बने रहे इस खबर के अंत तक.

जियो 189 रुपये प्लान की जानकारी

189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, जिसकी कीमत पहले 155 रुपये थी, 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB 4G डेटा प्रदान करता है. यह 2GB 4G डेटा आपको रोज नहीं मिलेगा. यह डेटा पूरे 28 दिनों के लिए है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कराया जा रहा है.

कीमत में वृद्धि के बावजूद एयरटेल से सस्ता है जियो का यह प्लान

कीमत में वृद्धि के बावजूद, जियो का प्लान भारती एयरटेल के सबसे किफायती प्रीपेड प्लान से अभी भी सस्ता है, जिसकी कीमत 3 जुलाई की कीमत बढ़ोतरी के बाद अब 199 रुपये हो गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो और एयरटेल दोनों प्लान समान लाभ और वैधता प्रदान करते हैं.

Jio ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, FREE कॉलिंग के साथ 98 दिनों के लिए मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा

Jio Bharat J1: मुकेश अंबानी की कंपनी लायी लाइव टीवी और UPI वाला सस्ता फोन, जानिए इसकी खूबियां

Tariff Hike: महंगे रिचार्ज के बाद भी Jio के ARPU में सिर्फ 1.2 रुपये की बढ़त, Airtel का क्या?

Technology Trending Video

Exit mobile version