Loading election data...

Jio लायी खास तकनीक, टीवी पर नहीं दिखेंगे अश्लील दृश्य, AI फीचर म्यूट-ब्लर कर देगा ऑडियो-वीडियो

Jio TV+ स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप है, जो Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ काम करता है. यह ऐप लाइव टीवी चैनल और ओटीटी सर्विसेज, दोनों ऑफर करता है.

By Rajeev Kumar | November 10, 2024 5:30 PM

JioTV Plus Use AI to Blur Adult Scenes and Audio: जियो ने JioTV+ के लिए हाल ही में एक नया AI Sensor फीचर पेश किया है. खास तौर पर यह परिवारों के लिए डिजाइन किया गया है. इस फीचर का मुख्य उद्देश्य एडल्ट सीन को ब्लर करना और जरूरत पड़ने पर ऑडियो को म्यूट करना है, ताकि यूजर्स बिना किसी अजीब स्थिति का सामना किये अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद ले सकें.

800 से ज्यादा टीवी चैनल और प्रमुख OTT प्लैटफॉर्म्स

JioTV+ स्मार्ट टीवी के लिए एक ऐप है, जो Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ काम करता है. यह ऐप लाइव टीवी चैनल और ओटीटी सर्विसेज, दोनों ऑफर करता है. JioTV+ 800 से ज्यादा टीवी चैनल और प्रमुख OTT प्लैटफॉर्म्स (जैसे Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Zee5) की सुविधा देता है.

Jio Fiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए फ्री

Jio Fiber और Jio AirFiber सब्सक्राइबर्स के लिए यह ऐप फ्री उपलब्ध है और इसे स्मार्ट टीवी पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. JioTV+ ऐप को हाल ही में PlayStore, Galaxy Store और LG Content Store पर उपलब्ध कराया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका लाभ उठा सकें.

जियो फाइबर के प्लान पर सर्विसेज निर्भर

JioTV+ की सर्विसेज जियो फाइबर के प्लान पर निर्भर करती हैं और यह ऐप यूजर्स को एक सुरक्षित और परिवारिक वातावरण में कंटेंट देखने का एक्सपीरिएंस ऑफर करता है.

5000 रुपये हर घंटे कमाने का मौका दे रहे Elon Musk, xAI के लिए हिंदी में करना है काम

JIO ने सरकार से की मांग, भारत में रहे भारतीयों का डेटा, आकाश अंबानी का ये है प्लान

Next Article

Exit mobile version