Jio TV  प्रीमियम प्लान में हुई कटौती, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिल रहा 13 OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio TV : जियो यूजर्स को कम कीमत में पहले जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आइए विस्तार से समझते हैं जियो के इस नये प्लान के फायदों के बारे में-

By Ankit Anand | February 4, 2025 3:07 PM

भारत की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने 445 रुपये प्रीपेड प्लान को नए किफायती दाम में पेश किया है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है, जो हाई-स्पीड डेटा के साथ प्रीमियम OTT सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। जियो के इस प्लान में रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी, जिससे यूजर्स को बेहतरीन कनेक्टिविटी का अनुभव मिलेगा। इस प्लान की कीमत पहले 448 रुपये हुआ करती थी, लेकिन इस प्लान की कीमत में 3 रुपये की कटौती करने के बाद इसी प्लान को 445 रुपये में पेश किया गया है. यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि अब जियो का नया 448 रुपये वाला प्लान केवल वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए पेश किया गया है. हालांकि इसके बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मतलब यूजर्स को कम कीमत में पहले जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. आइये विस्तार से समझते है जिओ के इस नए प्लान के बारे में 

जियो का 445 रुपये वाला प्लान 

रिलायंस जियो के 445 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी. यह प्लान डेली 2GB डेटा के साथ आता है। 28 दिनों की वैधता के साथ, यह प्लान यूजर्स को JioTV प्रीमियम का एक्सेस भी देता है, जिससे वे SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, JioTV, JioCloud और FanCode शामिल हैं। प्रतिदिन के FUP लिमिट के बाद, इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक घट जाती है, जिससे कनेक्टिविटी बनी रहती है. 

रिलायंस जियो का 445 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन की सुविधा चाहते हैं. यह प्लान टॉप एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स तक एक्सेस और मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जिससे खासतौर पर स्ट्रीमिंग करने वाले यूजर्स को बेहतरीन वैल्यू मिलती है. हालांकि, इसकी 28 दिन की वैधता के कारण बार-बार रिचार्ज की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन मिलने वाले फायदों के चलते यह एक शानदार विकल्प साबित होता है.

TRAI के कहने पर जियो एयरटेल वीआई ने उतारे वॉयस और SMS-ओनली रीचार्ज प्लान्स, यहां देखें किसका प्लान सबसे सस्ता

Next Article

Exit mobile version