Jio vs Airtel vs Vi – BEST 2GB Daily Data Plans : आज के जमाने में इंटरनेट के बिना जीना एक तरह से मुश्किल हो गया है. अगर आप हर दिन 2GB डेटा यूज करते हैं, तो सही प्लान चुनना बहुत जरूरी है. जियो, एयरटेल और वीआई (Vi) तीनों कंपनियां 2GB/दिन डेटा प्लान ऑफर करती हैं. कौन सा प्लान आपके लिए सबसे बेस्ट है? चलिए एक नजर डालते हैं कि कौन सबसे सस्ता और फायदेमंद है.
Jio के बेस्ट 2GB/Day प्लान्स
अगर आप OTT देखने के ज्यादा शौकीन नहीं हैं, तो ₹349 का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन और True Unlimited 5G डेटा मिलता है.
अगर आपको OTT कंटेंट देखना पसंद है, तो ₹455 वाला प्लान बढ़िया रहेगा. इसमें Sony LIV, Zee5, Jio Cinema Premium, Lionsgate और कई और OTT प्लैटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा, बाकी सभी फायदे ₹349 वाले प्लान जैसे ही हैं.
Airtel के बेस्ट 2GB/Day प्लान्स
अगर आप सिर्फ सस्ता और 5G वाला प्लान चाहते हैं, तो ₹379 का प्लान सबसे किफायती है. इसमें 30 दिनों की वैधता, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन और Unlimited 5G Plus डेटा मिलता है.
अगर आपको Disney+ Hotstar का ऐक्सेस चाहिए, तो ₹398 का प्लान सही रहेगा. इसमें 28 दिन की वैधता, 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन और Unlimited 5G डेटा मिलता है.
Vi के बेस्ट 2GB/Day प्लान्स
Vi के प्लान्स में थोड़ा अलग फायदा मिलता है. ₹365 का प्लान चुनने पर आपको 28 दिन की वैधता, 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS/दिन मिलते हैं. लेकिन इसमें खास फायदा यह है कि रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है. साथ ही, सोमवार से शुक्रवार तक बचा हुआ डेटा आप वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं और हर महीने 2GB का एक्स्ट्रा बैकअप डेटा भी मिलता है.
कौन सा प्लान बेस्ट है?
अगर आप सबसे सस्ता और नॉर्मल 2GB/दिन प्लान चाहते हैं, तो Airtel का ₹379 प्लान बेस्ट है, क्योंकि इसकी वैधता 30 दिन है.
अगर आप OTT देखना पसंद करते हैं, तो Jio का ₹455 वाला प्लान बेस्ट रहेगा, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.
अगर आप नाइट डेटा और वीकेंड रोलओवर चाहते हैं, तो Vi का ₹365 वाला प्लान बेस्ट रहेगा.
अब आपकी जरूरत के हिसाब से अपना बेस्ट प्लान चुन लीजिए.
2025 के लिए जियो के अनलिमिटेड 5G रीचार्ज प्लान्स, यहां जानिए बेस्ट ऑप्शंस
99 रुपये में BSNL दे रही तगड़े बेनिफिट्स, Jio-Airtel यूजर्स जल-भुन जाएंगे
Airtel ने उतारे कॉलिंग और SMS वाले प्लान, जानें कीमत और फायदे
Recharge Plan: पॉपुलर रीचार्ज प्लान की बढ़ गई कीमत, डेटा हो गया महंगा