Loading election data...

JIO Vs BSNL Plans: सरकारी कंपनी को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी लाये तगड़ा प्लान, सस्ते में मिल रहा हाई स्पीड इंटरनेट

JIO Vs BSNL Plans: अगर आप भी एक बेस्ट किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम जियो और बीएसएनएल के 399 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में बात करने वाले हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 16, 2024 2:47 PM

JIO Vs BSNL Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL और रिलायंस जियो, भारत में दो प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रोबाइडर ग्राहकों को 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करते हैं. 399 रुपये का प्लान जियो के लिए एंट्री-लेवल प्लान है, जबकि बीएसएनएल के लिए एंट्री-लेवल प्लान 249 रुपये का है. ऐसे में आज हम रिलायंस जियो और बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए 399 रुपये के प्लान पर चर्चा करेंगे. यह विशेष कीमत कुछ ऐसी है जिसे भारत में अधिकांश परिवार पसंद करेंगे क्योंकि यह बजट के अनुकूल है.

क्या जिओ 399 प्लान अनलिमिटेड है?

रिलायंस जियो का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 30Mbps की स्पीड के साथ आता है. इस प्लान के साथ, यूजर को 3.3TB डेटा मिलता है. यह बीएसएनएल के साथ मिलने वाले डेटा से ज्यादा है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि 3.3TB डेटा के अलावा कोई एक्स्ट्रा लाभ नहीं मिलता है.

बीएसएनएल में 399 का प्लान क्या है?

बीएसएनएल का 399 रुपये वाला प्लान 30Mbpsस्पीड के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 1TB या 1000GB डेटा बंडल दिया जाता है. 1TB डेटा की खपत के बाद, स्पीड घटकर 4Mbps रह जाती है. ध्यान दें कि यह प्लान हर जगह उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह भारत के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसके अलावा, यह प्लान कमर्शियल बिल्डिंग या कमर्शियल ग्राहकों के लिए नहीं है, बल्कि यह सिर्फ होम वाई-फाई यूजर्स के लिए है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन दिया जाता है.

दोनों ही प्लान कीमत के हिसाब से ठीक-ठाक हैं. हालांकि, जब आप लाभों की तुलना करते हैं, तो जियो का प्लान एक्स्ट्रा डेटा के कारण ज्यादा बेहतर है. लेकिन, अगर आपको 30 Mbps की स्पीड चाहिए, तो 1TB डेटा भी पर्याप्त है. इसलिए अगर आप बीएसएनएल का प्लान लेना चाहते हैं, तो आप बेसक बीएसएनएल के इस प्लान को ले सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल की प्लान सर्कल वाइज अलग – अलग रहता है.

BSNL दिसंबर 2025 तक शुरू करेगी 5G सर्विस, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

BSNL 4G SIM को करना है एक्टिवेट, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

घर बैठे मंगवा सकते हैं BSNL का नया सिम, बस करना होगा यह काम

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version