JioCinema यूजर्स की मौज! OTT स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हुआ 51% तक सस्ता, जानें नयी कीमतें

JioCinema Price Cut: ग्राहक अब बहुत कम कीमत पर फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो और लाइव क्रिकेट मैच जैसे मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं.

By Rajeev Kumar | January 22, 2025 8:01 PM

JioCinema Price Cut: रिलायंस जियो ने अपनी जियो सिनेमा सेवा के जरिये ओटीटी स्ट्रीमिंग के यूजर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने अपने पॉपुलर जियो सिनेमा प्लान्स की कीमतों में बड़ा बदलाव करते हुए भारी छूट देने का ऐलान किया है. इससे ग्राहक अब बहुत कम कीमत पर फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी शो और लाइव क्रिकेट मैच जैसे मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. जहां नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनीलिव और जी5 जैसे ओटीटी प्लैटफाॅर्म्स अक्सर महंगी मासिक या वार्षिक सदस्यताएं लेते हैं, वहीं जियो सिनेमा ग्राहकों को सस्ती दरों पर आकर्षक पैकेज ऑफर कर रहा है.

59 वाला प्लान अब कितने में आयेगा?

Jio के 59 रुपये वाले बेसिक प्लान पर अब 51 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिससे इसका मूल्य घटकर केवल 29 रुपये हो गया है. इस प्लान के तहत ग्राहक महीने भर के लिए अपनी पसंदीदा फिल्में और शोज देख सकते हैं. हालांकि इस प्लान में एक समय में केवल एक डिवाइस पर ही लॉगिन किया जा सकता है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो बहुत कम कीमत में जियो सिनेमा का आनंद लेना चाहते हैं.

149 रुपये वाला प्लान 89 का हुआ

जियो सिनेमा का प्रीमियम प्लान 149 रुपये का है, लेकिन अब इस पर 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिससे इसका मूल्य घटकर 89 रुपये हो गया है. इस प्लान के तहत ग्राहक एक साथ चार डिवाइस पर लॉगिन कर सकते हैं और शानदार 4K वीडियो क्वाॅलिटी में स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

किफायती सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं

रिलायंस जियो ने कुल मिलाकर अपने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर मूल्य निर्धारण को लेकर अन्य स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स के मुकाबले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. जियो सिनेमा के ये प्लान किफायती सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिससे मनोरंजन प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर बन गया है.

Jio Cinema Premium Plans: 29 रुपये में महीनेभर फुल-ऑन एंटरटेनमेंट का डोज, OTT का ऐक्सेस भी मिलेगा

Next Article

Exit mobile version