17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioMotive क्या है? रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग से लेकर एक्सीडेंट डिटेक्शन जैसे इसके फीचर्स कैसे करेंगे आपकी मदद?

भारत में साधारण कार्स को स्मार्ट कार बनाने के लिए Reliance Jio ने अपने JioMotive डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. 4,999 रुपये में लॉन्च किये गए इस डिवाइस का इस्तेमाल कर आप अपने कार की रियल-टाइम लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे. चलिए इस डिवाइस के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.

Reliance JioMotive Launched: कंपनी के तौर पर हम सभी रिलायंस जियो को तो जानते ही हैं. भारत में कदम रखते साथ ही इस कंपनी ने टेलीकॉम इंडिस्ट्री को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया. आज के समय में यह कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विसेज मुहैया कराती है. आज इनके पास सिम सर्विस से लेकर के फाइबर सर्विसेज तक मौजूद हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें अब इस कंपनी ने इंडियन रोड्स पर चल रही ट्रेडिशनल कार्स को स्मार्ट बनाने के लिए एक नये डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस का नाम कंपनी ने JioMotive रखा है. बता दें यह एक बजट फ्रेंडली कार ट्रैकिंग डिवाइस है जो कि, ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक यानी कि OBD-II पोर्ट के साथ किसी भी कार में आसानी से बिना किसी परेहानी के कनेक्ट हो जाता है. इस डिवाइस को कार से कनेक्ट करने के लिए आपको किसी मैकेनिक की भी जरूरत नहीं पड़ती है. 4,999 रुपये में लॉन्च किये गए इस डिवाइस की मदद से आप अपने व्हीकल की लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ और एक्सीडेंट को भी डिटेक्ट कर सकते हैं. यह बजट फ्रेंडली डिवाइस आपके साधारण से कार को काफी हद तक स्मार्ट बनाने की क्षमता रखता है. तो चलिए JioMotive से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लेते हैं.

इंस्टॉल करने के लिए मैकेनिक की जरुरत नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस डिवाइस को अपने कार पर इंस्टॉल करने के लिए आपको किसी भी मैकेनिक की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस एडवांस्ड डिवाइस को आप खुद भी अपने कार पर इंस्टॉल कर सकेंगे. इस डिवाइस को आप अपने कार पर इंस्टॉल कर उसके रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे. केवल यहीं नहीं, यह डिवाइस आपको स्पीड एंड रूट ट्रैकिंग, हाई स्पीड ड्राइविंग अलर्ट, वाई-फाई हॉटस्पॉट, एक्सीडेंट डिटेक्शन, एंटी-टो एंड थेफ़्ट अलर्ट, व्हीकल हेल्थ और जियो एंड टाइम फेसिंग अलर्ट जैसे फीचर्स की भी सुविधा मुहैय्या कराएगा.

Also Read: मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट, सस्ते Jio Recharge में डेटा-कॉलिंग के साथ 1 साल के लिए मिलेगा यह फ्री बेनिफिट
कई वेबसाइट्स पर अवेलेबल

लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस को अपने ऑफिशियल वेबसाइट से लेकर कई ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो का यह डिवाइस केवल जियो की ई-सिम के साथ के साथ काम करता है. केवल यहीं नहीं, ओस डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से सिम कार्ड खरीदने या फिर उसपर रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. आप अगर चाहें तो इसे अपने एग्जिस्टिंग जियो सिम के प्लान पर ही यह डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस डिवाइस की खरीद पर आपको एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाने वाला है. इसके बाद आपको प्रतिवर्ष 599 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

कैसे करें JioMotive का इस्तेमाल

बता दें JioMotive एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है और इसे अपने कार पर इंस्टॉल करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट या फिर मैकेनिक की भी जरूरत नहीं पड़ती है. jioMotive का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे सिर्फ कार के OBD पोर्ट से कनेक्ट करना होगा. यह OBD पोर्ट आपको अक्सर कार के स्टीयरिंग व्हील के नीचे दिखाई देगा. इस डिवाइस का इस्तेमाल कोई भी अपने कार से कनेक्ट कर कर सकता है. चलिए जानते है आप इस डिवाइस को किस तरह से अपने कार से कनेक्ट कर सकते हैं.

  • सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स प्ले स्टोर से और ऐपल यूजर्स को ऐप स्टोर से jioThings ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा.

  • इसके बाद आपको Jio नंबर के जरिए जियोथिंग्स ऐप में लॉगिन या साइनअप करने की जरुरत होगी.

  • JioMotive को चूज करके ऐप में डिवाइस का IMEI नंबर एंटर करें और उसके उसके बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर दें.

  • यह ऐप अब आपसे आपके कार की डिटेल्स की मांग करेगा जिसे आपको एंटर कर उसे सेव कर लेना होगा.

  • JioMotive को अपने कार के OBD पोर्ट पर कनेक्ट करने के बाद कार को स्टार्ट कर लें.

  • जियो एवरीव्हेयर कनेक्ट नंबर शेयरिंग प्लान के टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट कर लें.

  • इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर सर्विस एक्टिवेशन का कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा.

  • ध्यान में रखने वाली बात अब यह है कि, एक बार यह डिवाइस एक्टिवेट जो जाए तो अपने कार को कम से कम 10 मिनट तक स्टार्ट करके रखें. तकरीबन एक घंटे बाद JioThings ऐप में आपके कार से जुड़ा सभी तरह का डेटा दिखाई देने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें