15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioPhone Prima 4G की सेल हुई शुरू, UPI पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे WhatsApp, पाएं कीमत की जानकारी

जानकारी के लिए बता दें लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस फीचर फोन की बिक्री भी शुरू कर दी है. इस फीचर फोन की कीमत कंपनी ने 2,600 रुपये से कम रखा है और इसमें आपको UPI सपोर्ट का अलावा WhatsApp और लाइव टीवी का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 9

JioPhone Prima 4G Launch: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए JioPrima 4G फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को उन बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो कि ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें वे अपने रोजमर्रा के कई टास्क आसानी से हैंडल कर सकें. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक पावरफुल फीचर फोन की तलाश में हैं तो हम आपसे इस फोन को चेकआउट करने की सलाह देंगे. चलिए इस फीचर फोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लेते हैं.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 10

JioPhone Prima 4G Sale Starts: आपकी जानकारी के लिए बता दें लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस फीचर फोन की बिक्री भी शुरू कर दी है. इस फीचर फोन की कीमत कंपनी ने 2,600 रुपये से कम रखा है और इसमें आपको UPI सपोर्ट का अलावा WhatsApp और लाइव टीवी का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है. तो चलिए इस फ़ोन के कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 11

JioPhone Prima 4G Display and Processor: अगर आप इस फीचर फोन की खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके कुछ फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जान लें. बता दें कंपनी ने इस फीचर फोन में 2.4 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया है और वहीं, पावरफुल परफॉरमेंस के लिए इसमें ARM Cortex A53 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 12

JioPhone Prima 4G Storage and OS: इस फीचर फोन में आपको 512MB रैम के साथ 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. वहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम पर नजर डालें तो इसमें आपको KaiOS का सपोर्ट दिया गया है.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 13

JioPhone Prima 4G Camera and Battery: अगर आप इस फीचर फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसमें आपको 0.3MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है. वहीं, लॉन्ग लाइफ के लिए इस फोन में 1800mAh की बैटरी दी गयी है.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 14

JioPhone Prima Features: इस फीचर फोन में आपको पहले से JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews जैसे ऐप्स इंस्टॉल्ड किये हुए मिलते हैं. केवल यहीं नहीं इस फ़ोन में आपको 3.5mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 15

JioPhone Prima 4G App and Language Support: इस फीचर फोन में आपको फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे 1,200 ऐप्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है और यह 23 भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है.

Undefined
Jiophone prima 4g की सेल हुई शुरू, upi पेमेंट्स के साथ चला सकेंगे whatsapp, पाएं कीमत की जानकारी 16

JioPhone Prima 4G Price: जियो ने इस फीचर फोन को 2,599 रुपये की कीमत पर सेल के लिए अवेलेबल कराया है. आप अगर चाहें तो इस फीचर फोन को रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. केवल यहीं नहीं यह फोन JioMart Electronics, Reliance digital और Amazon पर भी सेल के लिए उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें