12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT में कैसे एडिट करें DALL-E इमेज, यहां जानें

ChatGPT के टूल में DALL-E की मदद से यूजर्स आसानी से इमेज जेनरेट कर सकते हैं और चैट से बाहर आये बिना उसे आसानी से एडिट कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

How To Edit Dall-E-AI Image in ChatGPT : ओपनएआई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी दिनोंदिन पॉपुलर हो रहा है. दुनियाभर में लाखों यूजर्स इसका उपयोग कर रहे हैं. चूंकि, दुनिया की लगभग सभी बड़ी टेक कंपनियां एआई की रेस में कूद चुकी हैं, ऐसे में चैटजीपीटी को अब गूगल जेमिनी, एक्स के ग्रोक और माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट जैसे टूल्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने को मिल रहा है.

यही वजह है कि ओपनएआई अपने चैटजीपीटी को दिन पर दिन नये फीचर्स से लैस करता जा रहा है. इसी बीच कंपनी ने अपने यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर ही DALL-E एआई इमेज एडिटर को यूज करने की सुविधा दी है. बता दें कि डॉल-ई ओपनएआई का लेटेस्ट जेनरेटिव एआई-आधारित टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल है. यह छोटी से छोटी जानकारी को बेहद विस्तृत और सटीक इमेज में बदलने में सक्षम है.

ChatGPT का यह नया फीचर आपके सवालों का बोल कर देगा जवाब, अब आपका काम होगा और भी आसान

चैटजीपीटी के इस टूल में DALL-E की मदद से यूजर्स इमेज को आसानी से जेनरेट कर पाएंगे और चैट से बाहर आये बिना उसे आसानी से एडिट भी कर सकते हैं. एआई के फील्ड में काम करनेवाली कंपनी ने हाल ही में एक्स (पुरानेवाले ट्विटर) पर एक पोस्ट में एडिट करने की सुविधा के बारे में जानकारी को लेकर घोषणा की है.

ओपनएआई ने अपने पोस्ट में कहा- अब आप iOS, एंड्रॉयड और वेब पर ChatGPT टूल में DALL-E इमेज को एडिट कर सकेंगे. कंपनी ने बताया कि यूजर्स इमेज का कोई हिस्सा चुनकर उसे एडिट कर सकते हैं और नये प्रॉम्प्ट को दोबारा एंटर फीड कर सकते हैं.

Sam Altman की OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वापसी, 3 महीने पहले हुए थे बाहर

ChatGPT में DALL-E इमेज कैसे एडिट कर सकते हैं?

चैटजीपीटी में डॉल-ई इमेज एडिट करने के लिए आपको सबसे पहले प्रॉम्प्ट दर्ज कर DALL-E का उपयोग कर ChatGPT में इमेज जेनरेट करना है
अब इमेज पर टैप करें और एडिट ऑप्शन चुनें

अब एक नया इंटरफेस नजर आयेगा, जो यूजर्स को इमेज को एडिट करने की सुविधा देता है
अब सेलेक्ट टूल काे यूज कर इमेज के उन हिस्सों को हाइलाइट करें, जिन्हें आपको एडिट करने की चाहत है

अंत में आपको नये प्रॉम्प्ट को दर्ज कर ‘सेव’ विकल्प चुन लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें