Loading election data...

Smartphone की Expiry Date भी होती है क्या? कंपनी ऐसे बताती है फोन की एक्सपायरी…

कोई भी स्मार्टफोन कंपनी फोन के एक्सपायरी डेट के बारे में नहीं बताती लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे आप यह अच्छे से समझ सकते हैं कि कोई फोन कब तक परफेक्टली काम करता रहेगा. इसे आप इसकी एक्सपायरी डेट भी समझ सकते हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 16, 2024 11:08 PM
an image

Smartphone Expiry Date: मौजूदा समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. इसके जरिए हम एक दूसरे के साथ तो कनेक्ट रहते ही है. इसके साथ ही यह हमारे डेली रूटीन की जरूरी काम को भी आसान बना देता है. बैंकिंग, एंटरटेनमेंट के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग करना हो या फिर फोटोग्राफी जैसे काम करना आज सब कुछ एक स्मार्टफोन से ही संभव हो गया है. अगर हमारा फोन अचानक खराब हो जाए तो बहुत बड़ी ससस्या हो जाती है. ऐसे में आपको पता है क्या कि एक फोन की एक्सपायरी कब होती है.

ऐसे समझ सकते हैं एक्सपायरी डेट

आपको बता दें कि वैसे तो स्मार्टफोन की कोई फिक्स एक्सपायरी डेट नहीं होती है. हालांकि इसमें कई ऐसे कंपोनेंट लगे होते हैं जिनमें कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिनकी एक्सपायरी जरूर होती है. जैसे फोन की बैटरी में जो केमिकल इस्तेमाल किया जाता है वो भी एक समय के बाद एक्सपायर होने लगता है. हालांकि इसमें भी कई साल लग जाते हैं. ऐसे में आपको जानकारी के लिए बता दें कि बैटरी का केमिकल खराब होने के बाद बैटरी ठीक से काम करना बंद कर देती है. इसलिए अगर आपका फोन काफी पुराना है और उसकी बैटरी काफी तेजी से ड्रेन हो रही है तो समझ जाइए कि उसका केमिकल खराब हो चुका है. ऐसे में आप यह कह सकते है कि आपके फोन की बैटरी एक्सपायर हो चुकी है. इस कंडिशन में ज्यादतर लोग फोन को चेंज कर देते हैं. बैटरी के रिप्लेस करा कर इसका सॉल्यूशन निकल सकता है.

Also Read: Smartphone होने लगा है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

फोन को कितने दिनों तक चलाना चाहिए


वैसे तो कोई भी स्मार्टफोन कंपनी फोन के एक्सपायरी डेट के बारे में नहीं बताती लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे आप यह अच्छे से समझ सकते हैं कि कोई फोन कब तक परफेक्टली काम करता रहेगा. इसे आप इसकी एक्सपायरी डेट भी समझ सकते हैं. दरअसल जब भी कोई नया फोन लॉन्च होता है तो कंपनी यह बताती है कि कब तक उसे एंड्रॉयड या फिर आईओएस अपडेट मिलेंगे. इसके साथ ही कंपनी यह भी बताती है कि फोन को कितने दिनों तक सिक्योरिटी पैच की अपडेट मिलने वाली है. यानी अगर कंपनी फोन को लॉन्च होने के बाद 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देती है तो आप इतने साल तक फोन को आसानी से चला सकते हैं. एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट न मिलने के बाद भी आपका फोन काम करता रहेगा. हालांकि अपडेट्स न होने की वजह से कई बार डेटा ब्रीच होने का भी खतरा बढ़ जाती है. ओएस सिस्टम अपडेट न होने की जवह से स्कैमर्स इसमें आसानी से अपनी पहुंच बना सकते हैं. इसलिए अगर आप कोई बहुत पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है

क्या स्मार्टफोन की कोई फिक्स एक्सपायरी डेट होती है?

नहीं, स्मार्टफोन की कोई फिक्स एक्सपायरी डेट नहीं होती है, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स जैसे बैटरी की एक्सपायरी होती है, जो समय के साथ खराब हो सकती है.

बैटरी कब एक्सपायर होती है?

बैटरी में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स समय के साथ खराब हो जाते हैं, जिससे बैटरी तेजी से ड्रेन होने लगती है. यह बैटरी के एक्सपायर होने का संकेत है.

क्या फोन की एक्सपायरी डेट बैटरी बदलने से बढ़ाई जा सकती है?

हां, बैटरी रिप्लेस करवाने से फोन की परफॉर्मेंस में सुधार हो सकता है, लेकिन अन्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट की सीमाओं को ध्यान में रखना जरूरी है.

स्मार्टफोन कंपनी एक्सपायरी डेट के बारे में क्यों नहीं बताती?

स्मार्टफोन कंपनियां एक्सपायरी डेट नहीं बतातीं, लेकिन फोन को मिलने वाले सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स की अवधि बताती हैं, जिससे आप फोन का उपयोग कितने समय तक कर सकते हैं इसका अंदाजा लगा सकते हैं.

अपडेट्स खत्म होने के बाद फोन का उपयोग करना कितना सुरक्षित है?

अपडेट्स खत्म होने के बाद फोन का उपयोग करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि सिक्योरिटी पैच न मिलने से डेटा ब्रीच और स्कैमिंग का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read: HONOR फोन की भारत में धाकड़ वापसी, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले फीचर

Exit mobile version