25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gemini vs Copilot vs Grok vs Ernie: कौन सा एआई टूल है सबसे बेहतर? जानें

Best AI Tools: आजकल हर कोई एआई का नाम सुन रहा है. आने वाला समय भी एआई का ही होने जा रहा है. एआई टूल से आप अपना कोई भी तकनीकी काम आसानी से कर सकते हैं. मार्केट में कई एआई टूल्स आ चुके हैं जिससे कंपटीशन बढ़ गया है ऐसे में लोगों किस टूल का इस्तेमाल करें ये जानने वाली बात है. आज हम चार ऐसे एआई टूल्स की तुलना कर बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि उनमें से कौन-सा आपके लिए बेहतर होगा.

AI Tools Comparison: आज मार्केट में इतने एआई टूल्स आ चुके हैं, जिनके इस्तेमाल से लोग फोटो-वीडियो और कंटेन्ट तैयार कर रहे हैं. लोग एआई के अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर पर ये काम करते हैं, हम आपको एआई के पॉपुलर टूल्स Chatgpt, Copilot, Gemini, Grok AI और Ernie की तुलना करके बताएंगे कि इनमें से कौन बेहतर है ताकि एआई के बेहतर टूल्स की जानकारी आपको हो और आप सबसे बेस्ट एआई के टूल्स से अपना काम आसान बना पाएं.

Google Gemini
Google जेमिनी एक मशीन लर्निंग एआई टूल है, जो AI टूल और सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करता है. यह सटीक रिजल्ट के लिए Google के पावरफुल एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है. अपने गूगल के सभी प्रॉडक्ट्स में से ये टूल सबसे बेहतर यूजर इंटरफेस और इन्टिग्रेशन को सपोर्ट देता है.

इसकी तुलना Chatpgt से की जाये तो इसके फ्री वर्जन यानी GPT-3.5 से यह तेज है, लेकिन यह चैटजीपीटी प्लस की तुलना में उतना तेज नहीं है, लेकिन यह कॉपाइलट की तुलना में रिजल्ट देने में तेज हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Microsoft के साथ TrueCaller ला रहा नया फीचर, कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा AI वॉयस असिस्टेंट

Copilot
Copilot एक AI-संचालित कोड कम्पलीशन टूल है, जो डेवलपर्स के लिए तेजी से लिखने में मदद करता है. यह कोडिंग प्रैक्टिकस के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता हैं ताकि बेहतर तरीके से कोड पैटर्न को ऐनालाइज़ कर पाएं और अच्छा सजेशन दे पाएं. इसकी एक ये भी खूबी है कि ये कई प्रोग्रामिंग भाषाओं के साथ काम करता है.

इसकी तुलना यदि Chatgpt से की जाये तो यह उतना बेहतर नहीं हो सकता है, क्योंकि चैट ChatGPT ज्यादा प्लगइन्स और कई इंटीग्रेशन के साथ काम करती हैं. हालांकि कोपायलट ने भी यूजर्स के लिए प्लगइन्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. ये केवल Microsoft Edge में उपलब्ध हैं.

Grok
Grok एक एआई मॉडल है, जो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) में माहिर है. ये टूल डेटा का विश्लेषण करने के लिए बड़ी मात्रा में टेक्स्ट डेटा को ऐनलाइज़ करता है, जिससे यह उन व्यवसायों के लिए एक शानदार उपकरण बन जाता है जो अपने ग्राहकों की भावनाओं और प्राथमिकताओं को समझता है.

अगर इसकी ChatGPT से की जाये तो पता चलता है कि ChatGPT क्रिएटिव टेक्स्ट जेनेरेशन के साथ अब कई कामों में सक्षम है, वहीं Grok AI रियल टाइम डेटा ऐनालीसिस और चैट के लिए बेहतर है. हालांकि इन दोनों दोनों एआई टूल्स की अपनी-अपनी खूबियां हैं.

Ernie
Ernie एक ऐसा डीप लर्निंग एआई प्लेटफ़ॉर्म है जो इमेज रिकॉगनिशन और कंप्यूटर विज़न पर फोकस रहता है. यह इमेज और वीडियो में वस्तुओं, लोगों और दृश्यों की सटीक पहचान कर सकता है, जिससे यह स्वास्थ्य सेवा, खुदरा और सुरक्षा जैसे उद्योगों क्षेत्रों के लिए एक उपयोगी उपकरण बनकर सामने आता है.

Ernie मार्केट में Chat GPT के विकल्प के रूप में आया है. इन दोनों की कार्यक्षमता और रीच समान हैं. Ernie 3.5 कई चीनी भाषा क्षमताओं में GPT-4 को हरा सकता है. इसके पास 200 मिलियन के करीब यूजर्स हैं. वहीं ChatGPT के 180.5 मिलियन यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें: AI Anchor के साथ नये कलेवर में आ रहा डीडी किसान चैनल, जानिए कब से शुरू होंगी सेवाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें