25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Koo App Shutting Down: बंद हो रहा भारतीय सोशल मीडिया ऐप ‘कू’, फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने बतायी वजह

Koo App Shutting Down: भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'कू' बंद होने जा रहा है. कू ऐप के फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है.

Koo App Shutting Down: ‘कू’ अब बंद होने जा रहा है. भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘कू’ के फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है. इस पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों और मीडिया समूहों के साथ साझेदारी की संभावनाएं तलाशी, लेकिन इन बातचीत से वैसे परिणाम नहीं निकले, जो वे चाहते थे.

फाउंडर का लिंक्डइन पर पोस्ट

लिंक्डइन पर पोस्ट में अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिद्वतका ने कहा है कि अधिकांश यूजर जेनरेटेड कंटेंट और सोशल मीडिया कंपनी के वाइल्ड नेचर से डील नहीं करना चाहते थे. उनमें से कुछ ने पार्टनरशिप को साइन करने के करीब ही प्राथमिकता बदल दी. हम ऐप को चालू रखना चाहते थे, लेकिन सोशल मीडिया ऐप को चालू रखने के लिए टेक्नोलॉजी सर्विसेज की लागत अधिक है. इसलिए हमें यह कठिन निर्णय लेना पड़ा है.

भारतीय सोशल मीडिया ऐप ‘कू’ क्यों बंद हो रहा है?

पिछले दिनों खबर आयी थी कि डेलीहंट ऐप का अधिग्रहण करने वाला है, लेकिन किन्हीं वजहों से बात नहीं बनी. कू ऐप को टाइगर ग्लोबल और एक्सेल जैसे प्रमुख निवेशकों से 60 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग भी मिली हुई है. इन सब चीजों के बावजूद इसे बंद किया जा रहा है. पिछले कुछ महीने से कू ऐप में छंटनी लगातार चल रही थी. इस वजह से इसके बंद होने की चर्चा पहले से ही चल रही थी.

Koo Layoffs: ट्विटर के बाद उसके देसी विकल्प ‘कू’ में भी छंटनी, 30 प्रतिशत स्टाफ की छुट्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें