Kulhad Pizza Couple MMS Leak: कैसे लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीड‍ियो, कैसे करें बचाव?

Kulhad Pizza Couple Video Viral - फूड वीडियो से मशहूर हुआ कपल एक एमएमएस वीडियो की वजह से इन दिनों परेशान है. यह वीडियो सहज और गुरप्रीत के निजी पलों का बताया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह कपल ट्रोल हो गया. आखिरकार प्राइवेट वीडियो या एमएमएस लीक कैसे होते हैं और आप इससे कैसे बच सकते हैं-

By Rajeev Kumar | November 27, 2023 7:27 AM

Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video : कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza) वाला कपल इन दिनों अपने यूनीक स्टाइल और टेस्ट वाले पिज्जा के लिए नहीं, बल्कि एक एमएमएस की वजह से इन दिनों काफी चर्चा है. सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर पंजाब के जलंधर के रहनेवाले हैं. पिछले साल यानी 2022 में इस कपल का अनोखी स्टाइल का पिज्जा बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. और इसके बाद यह कपल इंटरनेट पर छा गया. धीरे-धीरे इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और सोशल मीडिया पर इस जोड़े ने अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली. फूड वीडियो से मशहूर हुआ यह कपल एक एमएमएस वीडियो की वजह से इन दिनों परेशान है. बताया जा रहा है कि वीडियो सहज और उनकी पत्नी गुरप्रीत के निजी पलों का है. इस प्राइवेट वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कपल ट्रोल हो गया. लोगों ने दोनों के लिए कई घटिया, भद्दे और गंदे कमेंट भी किये. दोनों ने इस मामले में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उनका दर्द भी फूटा है. मामला इतना गंभीर हो गया है कि यह पुलिस तक पहुंच गया है. मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. इस बीच कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिरकार प्राइवेट वीडियो या एमएमएस लीक कैसे होते हैं? चलिए आपको बताते हैं कि एमएमएस कैसे लीक होते हैं और आप इससे कैसे बच सकते हैं-


Also Read: Kulhad Pizza Couple इस रियलिटी शो में आएगा नजर! MMS वीडियो लीक मामले में झेल चुका है फजीहत
थर्ड पार्टी ऐप्स से वीडियो लीक होने का खतरा

गूगल प्लेस्टोर पर कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो कैशबैक या फिर अन्य ऑफर दिये जाते हैं. यूजर्स लालच में आकर इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं. यही नहीं, यूजर्स उन ऐप्स के बारे में पढ़े बिना ही उन्हें ऐक्सेस दे देते हैं. इस तरह ऐप्स को आपको फोटो और वीडियो तक एक्सेस मिल जाता है. ऐसे में किसी भी ऐप को अपने फीन की गैलरी का ऐक्सेस देने से पहले सावधानी बरतनी जरूरी है.

Also Read: iPhone 15 खरीदनेवालों के लिए रिलायंस जियो का जबरदस्त ऑफर, देखें
पुराना फोन बेचने से भी डेटा लीक का खतरा

जब फोन पुराना हो जाता है, तो कई लोग अपना पुराना फोन किसी को बेच देते हैं. फोन बेचने के समय कई यूजर्स लापरवाही या अनजाने में उसमें मौजूद अपना डेटा डिलीट नहीं करते हैं या फिर फोन को रिसेट नहीं करते हैं. इससे यूजर का सारा डेटा, वीडियो और फोटो फोन खरीदने वाले शख्स के पास चला जाता है. ऐसी स्थिति में प्राइवेट वीडियो और फोटो लीक होने का खतरा बढ़ जाता है.

क्लाउड से भी डेटा हो सकता है लीक

अपने डॉक्यूमेंट, वीडियो और फोटोज को अक्सर हम जीमेल और ड्रॉपबॉक्स जैसे क्लाउड पर सेव करते हैं. ऐसी जगहों से सबसे अधिक वीडियो लीक होते हैं. इसके साथ ही, कई लोग इनका पासवर्ड आसान रखते हैं, ताकि उसे आसानी से याद रखा जा सके, लेकिन इस तरह के पासवर्ड को आसानी हैक किया जा सकता है. कभी-कभी लोग दोस्ती-यारी में अपना पासवर्ड किसी और को बता देते हैं और इससे डेटा लीक होना का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read: How To: अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इस तरह लें स्क्रीनशॉट, Windows, MacOS और Linux पर करते हैं काम
फोन से डेटा चोरी होने के ये हैं संकेत

अगर कोई आपके मोबाइल से डेटा चोरी करता है, तो आपके मोबाइल से डेटा जल्दी एग्जॉस्ट होने लगता है. इसके अलावा, आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. इसके साथ ही, कई बार फोन देर से रिस्पॉन्ड करने लगेगा. साथ ही, आपका फोन स्लो भी हो जाएगा और बार-बार आपके फोन का फ्रंट कैमरा अपने आप ऑन होने लगेगा.

ऐसे रहें सुरक्षित

गूगल से कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय उसके बारे में अच्छे से पढ़ लें. साथ ही, किसी भी ऐप को गैलरी का ऐक्सेस देने से पहले सावधानी बरतें. इसके अलावा, अपना फोन बेचते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस व्यक्ति को फोन बेच रहे हैं उसके पास आपकी फोटोज या कोई भी डेटा नहीं जाना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले अपना जरूरी डेटा नये फोन में ट्रांसफर कर लें और उसके बाद पुराने फोन को रिसेट कर दें. इसके साथ ही, जीमेल और ड्रॉपबॉक्स जैसे क्लाउड पर डेटा सेव करने से बचें. एक और बात ध्यान रखें कि अपने फोन का पासवर्ड भी किसी को हरगिज नहीं बताएं.

कुल्हड़ पिज्जा मामले में क्या है लेटेस्ट अपडेट?

1 अक्टूबर 2023 तक, कुल्हड़ पिज्जा वायरल वीडियो मामले में लेटेस्ट अपडेट इस प्रकार है-

पुलिस ने अब तक दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक लड़की कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज की बहन की पूर्व कर्मचारी है, जिसे उसके भाई ने निकाल दिया था. दूसरी लड़की एक स्वतंत्र पत्रकार बतायी जा रही है.
पुलिस ने वीडियो को बनाने और वायरल करने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में दो लड़कियों और एक अन्य व्यक्ति का नाम शामिल है.
पुलिस वीडियो को लेकर जांच कर रही है कि यह वीडियो कब और कहां बनाया गया था.
कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज ने वीडियो को फर्जी बताया है. पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा एक लोकप्रिय रेस्तरां है जो पंजाब के जालंधर में स्थित है. वायरल वीडियो में दो लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है. पिछले कुछ दिनों से यह मामला भारत में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक व्यक्ति के निजी जीवन में दखल देने का मामला है. इस मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों को सजा मिलनी चाहिए. इस मामले में कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वीडियो को फर्जी बनाया गया है. इस मामले में अब भी कई सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब पुलिस को देना होगा.

Next Article

Exit mobile version