LEO 1 Software: शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियां चुटकियों में दूर करेगा यह नया सॉफ्टवेयर

LEO 1 Software: टेक्नोलॉजी के बदलते दौर में शैक्षणिक संस्थानों में काफी बदलाव हुआ है. ऐसे में लियो1 सॉफ्टवेयर शैक्षणिक संस्थानों की परेशानियों को दूर करने के लिए फाइनेंसियल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन डेवलप किया है. इसके बारे में जानकारी पाने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 14, 2024 7:21 PM

LEO 1 Software: शिक्षण क्षेत्र से जुड़े वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप लियो1 ने देश के कई शैक्षणिक संस्थानों के समक्ष पेश हो रही वित्तीय चुनौतियों को दूर करने के लिए एक ‘फाइनेंसियल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन’ (एसएएएस) विकसित किया है. यह सॉफ्टवेयर शैक्षणिक प्रणाली की जटिल प्रक्रियाओं को आसान बनाता है.

लियो1 का एसएएएस सिस्टम संस्थानों के नकद लेन-देन को डिजिटल रूप देता है जिससे सभी लेनदेन का रिकॉर्ड रखना सुगम हो जाता है. यह प्रौद्योगिकी छात्र की हाजिरी, फीस भुगतान और दिन-प्रतिदिन की प्रक्रियाओं को सरल बनाती है. साथ ही मानवीय त्रुटि की संभावना को कम करती है.

लियो1 के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रोहित गजभिये ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षण संस्थानों को आधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिए सशक्त बनाना है ताकि पढ़ाई सरल, सुव्यवस्थित और उनके बजट में हो. लियो1 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा समर्थित एक शैक्षणिक वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है. इसका पहले नाम ‘फाइनेंसपीयर’ था. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

Smartphone Market Share: चीनी कंपनी VIVO टॉप पर, सुपर प्रीमियम लिस्ट में iPhone सबसे आगे

Vivo V40 Series Review: अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई करते हैं वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स?

iPhone 16 सीरीज भारत में इस दिन हो रही लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और डिजाइन

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version