Cyber Security: साइबर सुरक्षा जोखिमों को लेकर भारतीय कंपनियां कितनी तैयार, देखें Cisco की रिपोर्ट
Cyber Security: सिस्को साइबरसिक्योरिटी रेडिनेस इंडेक्स रिपोर्ट 2024 के अनुसार, आज भारत में मात्र 4 प्रतिशत कंपनियां के खतरों से निपटने के लिए तैयार हैं.
Cyber Security: भारत में पांच प्रतिशत से भी कम कंपनियां साइबर सुरक्षा संबंधी जोखिमों को लेकर तैयार हैं. एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसमें कहा गया है कि इनमें से बड़ी संख्या में कंपनियों ने हालांकि स्वीकार किया है कि अगले 12-24 माह में इस तरह के जोखिमों से उनके कारोबार पर असर पड़ सकता है.
2024 सिस्को साइबर सिक्योरिटी रेडिनेस इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत में केवल चार प्रतिशत कंपनियां आज के खतरों से निपटने के लिए तैयार हैं, जबकि 59 प्रतिशत संगठन तैयारी के शुरुआती या प्रारंभिक चरण में हैं. इसमें कहा गया कि वैश्विक स्तर पर सिर्फ तीन प्रतिशत कंपनियां साइबर सुरक्षा संबंधी जोखिमों से निपटने के लिए तैयार हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान वेबसाइट हैक करने की हुई कोशिश?
इस अध्ययन में निजी क्षेत्र की 8,136 कंपनियों को शामिल किया गया है, जिनमें 1,000 कंपनियां भारत की हैं. अध्ययन से पता चला कि सर्वेक्षण में शामिल 82 प्रतिशत कंपनियों को उम्मीद है कि साइबर सुरक्षा संबंधी मामला अगले 12-24 महीनों में उनके व्यवसाय को बाधित करेगा.