14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LinkedIn: शॉर्ट वीडियो के जरिए जॉब खोजना होगा बेहद आसान, लिंक्डइन ला रहा TikTok जैसा वीडियो फीड

LinkedIn: दूसरे प्लेटफॉर्म के शॉर्ट फीड में कॉमेडी से लेकर खाना पकाने के वीडियो तक विभिन्न प्रकार की कंटेंट शामिल होती है, लेकिन लिंक्डइन की फीड स्पष्ट रूप से करियर और व्यावसायिकता पर केंद्रित होगा.

LinkedIn New Features: लिंक्डइन एक नए टिकटॉक जैसे शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीड का टेस्टिंग कर रहा है, कंपनी ने इसकी पुष्टि की है. इस नए टेस्टिंग के साथ, लिंक्डइन कई अन्य लोकप्रिय ऐप्स में शामिल हो गया है, जिन्होंने इंस्टाग्राम, यूट्यूब, स्नैपचैट और नेटफ्लिक्स सहित टिकटॉक की लोकप्रियता में वृद्धि के बाद अपने स्वयं के शॉर्ट वीडियो फीड लॉन्च किया हैं.

लिंक्डइन के इस शॉर्ट फीड को सबसे पहले मैककिनी नामक प्रभावशाली एजेंसी के रणनीति निदेशक ऑस्टिन नल ने देखा था. नल ने लिंक्डइन पर नए फीड को प्रदर्शित करते हुए एक छोटा डेमो पोस्ट किया, जो ऐप के नेविगेशन बार में नए “वीडियो” टैब में रहता है.

एक बार जब आप नए वीडियो बटन पर टैप करते हैं, तो आप शॉर्ट वीडियो की एक वर्टिकल फीड में एंटर करेंगे, जिसे आप स्वाइप कर सकते हैं. विल्कुल फेसबुक के रील और इंस्टाग्राम के शॉर्ट वीडियो फीड जैसे.

लाइक, कॉमेंट और शेयर के मिलंगे ऑप्शन

आप किसी वीडियो को लाइक कर सकते हैं, कॉमेंट कर सकते हैं या उसे दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. कंपनी ने इस बारे में विवरण साझा नहीं किया कि फीड कैसे निर्धारित करती है कि लिंक्डइन यूजर्स को कौन से वीडियो दिखाए जाएंगे.

दूसरे प्लेटफॉर्म के शॉर्ट फीड में कॉमेडी से लेकर खाना पकाने के वीडियो तक विभिन्न प्रकार की कंटेंट शामिल होती है, लेकिन लिंक्डइन की फीड स्पष्ट रूप से करियर और व्यावसायिकता पर केंद्रित होगा.

लिंक्डइन का यह नया शॉर्ट वीडियो फीड छोटे साइज के वीडियो पेश करके प्लेटफॉर्म पर जुड़ाव और सर्च को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसे लोग जल्दी से स्क्रॉल कर सकते हैं.

इनिशियल टेस्टिंग में है यह फीचर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर फिलहाल इनिशियल टेस्टिंग में है, इसलिए अधिकांश लोगों के पास अभी तक इसकी पहुंच नहीं होगी. जैसे ही कंपनी इस शॉर्ट वीडियो वाले फीड की टेस्टिंग कर लेगी, फिर सारे स्टेबल यूजर्स के लिए इस नए फीचर को रोलआउट कर दिया जाएगा.

हालांकि यह फीचर क्रिएटर्स के लिए नए अवसर लाएगी, कुछ यूजर्स नई फीड को ऐप में स्वागत योग्य नहीं मान सकते हैं, क्योंकि वे लोकप्रिय ऐप्स पर कई अलग-अलग शॉर्ट वीडियो फीड का इस्तेमाल करके काफी फ्रेंड्ली हो गए हैं.

Also Read: LinkedIn पर वीडियो बना इंस्पिरेशन का स्रोत, यूजर्स जमकर कर रहे इसे शेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें