Google Doodle: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग आज, खास डूडल से जागरूक कर रहा गूगल
Google Doodle Today: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज 13 मई 2024 को 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. गूगल भी इसी क्रम में अपने डूडल के जरिये भारत में चुनाव को लेकर जरूरी जानकारियां दे रहा है.
Google Doodle Today: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए चौथे चरण की वोटिंग (4th Phase Voting) शुरू हो चुकी है. आज 13 मई 2024 को 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. गूगल भी इसी क्रम में अपने डूडल (Google Doodle) के जरिये भारत में चुनाव को लेकर जरूरी जानकारियां दे रहा है. बता दें कि इससे पहले के तीन चरणों में भी गूगल ने डूडल के जरिये भारत का आम चुनाव 2024 (Google Doodle on Lok Sabha Election 2024) कवर किया था. गूगल डूडल में आज (Google Doodle Today) गूगल ने अपने डूडल में मतदान के लिए स्याही लगी उंगली को दिखाया है.
गूगल ने डूडल के जरिये वोट डालने के लिए प्रेरित किया
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) 7 चरणों में हो रहा है. गूगल ने भारत में हो रहे चुनाव को लेकर खास तरीखों की जानकारी दी है. देश में चुनाव का बिगुल 19 अप्रैल से बज चुका है. लोकसभा चुनाव, शुक्रवार, 19 अप्रैल से शुरू होकर शनिवार 1 जून 2024 तक होंगे. चुनावी नतीजे 4 जून को आयेंगे. अब तक चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और आज के पहले के तीन चरणों के मतदान में गूगल ने डूडल के जरिये मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया.
Google Wallet: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया वॉलेट, Google Pay से अलग है ये
ALERT: गूगल क्रोम यूजर्स हो जाएं सावधान, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
18 वीं लोकसभा के सदस्यों का हो रहा चुनाव
2024 में भारतीय आम चुनाव 18वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए हो रहे हैं. चुनाव के दौरान 18वीं लोकसभा के कुल 543 सदस्य चुने जाएंगे. गूगल ने अपने यूजर्स को जानकारी देते हुए बताया है कि वोट डालने के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है. मतदाता मतदान बूथ, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों, निर्वाचन की तारीख एवं समय, पहचान-पत्रों और ईवीएम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
गूगल डूडल आज क्या दर्शाता है?
गूगल डूडल आज मतदान के लिए स्याही लगी उंगली को दर्शाता है, जिससे वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
भारत में लोकसभा चुनाव कब से शुरू हुए हैं?
भारत में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 से शुरू हुए हैं और ये 1 जून 2024 तक जारी रहेंगे।
कितने चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं?
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं।
मतदाता को क्या जानकारी प्राप्त करनी चाहिए?
मतदाता को अपने नाम की पुष्टि, मतदान बूथ, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों, निर्वाचन की तारीख एवं समय और पहचान-पत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
चुनाव के नतीजे कब आएंगे?
चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे।